दिल्ली पुलिस द्वारा मारपीट को लेकर सिख समुदाय में रोष
सत्यखबर पिहोवा (पुनीत सांगर) – दिल्ली में हुए सिख परिवार पर पुलिस द्वारा बर्बरता से पीटने के मामला हरियाणा में तुल पकडता नजर आ रहा है। पिहोवा में सिखो ने इसांफ मांगने को लेकर शहर में रोष मार्च निकाला ओर तहसीलदार पिहोवा को न्याय का मांग पत्र सौंपा।
दिल्ली में पिछले दिनों हुए पुलिस द्वार सिख पर मारपीट व बर्बरता को लेकर सिख समुदाय में गहरा रोष है। जिसको लेकर दिल्ली के साथ साथ पजांब व हरियाणा में भी रोष देखने को मिल रहा है। जिसमें आज पिहोवा गुरूद्वारा बाऊली साहिब में सिख समुदाय एकत्रित होकर रोष जाहिर जाहिर किया। ओर शहर भर से रोष प्रकट करते हुए तहसीलदार पिहोवा को ग्यापन दिया।
सिख समुदाय ने मांग करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा सिख परिवार पर मारपीट की है। उन दोषीयों को नौकरी से बर्खास्त किया जाए ओर उन पर मीमला दर्ज कर कडी कडी से कडी कारवाई की जाए। इस पर तहसीलदार पिहोवा ने उन्हे आश्वाशन देकर मांग पत्र को सरकार को आगे देने की बात कही।