हरियाणा

विश्व पृथ्वी दिवस पर गांव राजपुर में लगाई गई विशाल त्रिवेणी

सत्यखबर, सोनीपत (संजीव कौशिक) – विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर गांव राजपुर की गौशाला(गौचरान भूमि) में सुबह एक विशाल त्रिवेणी पौधारोपण रोपण अभियान शुरु किया गया। इस मौके पर 101 त्रिवेणी,( बड, पीपल, नीम) लगायी गई। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र सूरा ने पृथ्वी बचाओ, पेड़ लगाओ के इस अभियान में शामिल सभी पर्यावरण प्रेमियो को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिये संकल्प भी दिलवाया।पर्यावरण को बचाने के लिये ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। इसके लिये युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

उल्लेखनीय है कि देवेंद्र सूरा ओर उनकी पर्यावरण टीम अब तक सोनिपत ज़िले में करीब 82 हज़ार पौधे लेगा चुके है।जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है।
कार्यक्रम में पहुँची भाजपा महिला महामंत्री किरणबाला सिंह ने कहा कि उनका मकसद है कि ग्लोबल वार्मिंग के खतरे अब सबको दिखाई देने लगे है। हर साल पृथ्वी का बढ़ता तापमान हमारे लिए ओर पर्यावरण के लिये गंभीर खतरे के संकेत है। इस लिये देवेंद्र सूरा की अगुवाई में एक घर -एक पेड़ लगाने के प्रदेश व्यापी अभियान शुरु किया जाएगा। इस अभियान में सब लोगो की जनभागीदारी हो, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयाश किये जायेंगे।

Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी
Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी

Back to top button