हरियाणा में युवती बनी शोले का वीरू
सत्य खबर, पानीपत।
शहर के मॉडल टाउन स्थित 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर एक लड़की चढ़ गई। यहां चढ़ने के बाद युवती ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। युवती ने यहां चढ़ कर फिल्म शोले की तरह कूद कर मरने की अनाउंसमेंट की। जिसे सुनने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। बिना देरी किए लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। मौके पर मॉडल टाउन थाना पुलिस, डायल 112 पुलिस पहुंची। युवती के साथ-साथ पुलिस भी टंकी पर चढ़ी।
युवती से उसका नाम-पता पूछ कर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस और परिजनों ने युवती को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद युवती की टंकी से नीचे उतारा गया।
Also Read – पीएम मोदी की अपील: भारत को बनाएं डेस्टिनेशन वेडिंग का केंद्र
सप्ताह पहले असंध पुल से कूदने का किया प्रयास
गौरतलब है कि उक्त युवती ने करीब एक सप्ताह पहले भी इसी तरह से सुसाइड का प्रयास किया था। उस वक्त युवती ने असंध पुल पर चढ़ी हुई थी। यहां भी पुल से कूद कर आत्महत्या की चेतावनी थी। करीब 45 मिनट तक यहां ड्रामा करने के बाद पुलिस के समझाने पर युवती वहां से चली गई थी।