राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम पुलिस ने वेबसाइट के माध्यम से लड़कियां सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम  पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पांच सितारा होटलों में ऑन डिमांड लड़कियां सप्लाई करता था। पुलिस ने बोगस ग्राहक की मदद से एक दलाल और एक युवती को काबू पकड़ा है। आरोपियों ने ग्राहक तलाशने के लिए एक एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट बनवाई हुई थी, जिस पर भारतीय और विदेशी लड़कियों की फोटो लगा कर पब्लिसिटी की हुई थी। वहीं

पुलिस जांच में यह बात भी सामने आयी है कि वेबसाइट पर ही लड़कियों की बुकिंग के लिए फोन नंबर देने के साथ ही रेट कार्ड भी दिया हुआ था। बुकिंग होने के बाद लड़की सप्लाई करने के लिए आरोपी ग्राहक को होटल की लोकेशन भेजते थे और लड़की दिखाकर पहले पैसे ले लेते थे और बाद में लड़की को होटल में भेजते थे।

पुलिस के अनुसार  बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वेबसाइट के जरिए गुरुग्राम में वेश्यावृति का धंधा चल रहा है। पुलिस ने जब इस वेबसाइट की जांच की तो पाया कि इसमें कई लड़कियों और लड़कों की फोटो के साथ मोबाइल नंबर दिया गया है। इस पर पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को नकली ग्राहक बनाकर वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया फिर नकली ग्राहक बनें पुलिस ने एक युवती को सेलेक्ट कर 12 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। बेवसाइट की तरफ से बोगस ग्राहक को होटल-91 गोल्फ कोर्स रोड की लोकेशन भेजकर वहां पहुंचने को कहा गया। जिसपर एसीपी सुशीला के नेतृत्व में कई टीमें तैयार की गई और लोकेशन पर भेजी जी गई.

Also Read – गुरुग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा ने पकड़ी गति 63 स्थानों पर हजारों नागरिक शामिल हुए

उसी समय वहां पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी। पुलिसकर्मी को फोन कर बुलाया और लड़की दिखाने के बाद उनसे रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद लड़की को होटल में भेज दिया।  पुलिसकर्मियों ने लड़की को काबू कर लिया और जैसे ही आरोपी मौके से भागने लगे जिनको पुलिस ने उनकी गाड़ी स्कॉर्पियो को घेर लिया। आरोपी ड्राइवर की पहचान कोटपुतली राजस्थान के रहने वाले संदीप  के रूप में हुई।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है, कि इसमें और कितने लोग शामिल है और यह धंधा कब से साइबर सिटी में चल रहा है।

 

Back to top button