ताजा समाचार

संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर बोले गिरिराज सिंह, कहा- हर बात का जवाब देंगे शाह

सत्य खबर/नई दिल्ली :

संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर दोनों सदनों में भारी हंगामा हो रहा है और विपक्ष लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि समय आने दीजिए, वह हर बात का जवाब देंगे. विपक्ष के लोग संसद को गिरवी रखना चाहते हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा , ”टीएमसी और कांग्रेस के लोग संसद नहीं चलने देना चाहते. ये टूलकिट है, सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. समय आने दीजिए , अमित शाह हर बात का जवाब देंगे। इससे एक तरह से संसद को मदद मिलेगी। गिरवी रखना चाहते हैं। आतंकवादियों और उग्रवादियों की कोई जाति नहीं होती।”

Twitter – https://x.com/girirajsinghbjp/status/1735540258199286058?s=20

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर निशाना साधा

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ”डूब जाओ कांग्रेसियों, 11 अप्रैल 1974 को पिस्तौल लेकर घुसे आदमी की कहानी, न तो बीजेपी/जनसंघ और न ही तत्कालीन विपक्ष ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया.” लोकसभा अध्यक्ष के इस्तीफे के लिए।” “प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का ज़िक्र तक नहीं किया गया, क्योंकि संसद की सुरक्षा केवल लोकसभा सचिवालय के लिए है।”

Also read – एनआईटी विधानसभा के कार्यो के लिए राशि जारी नही की तो ब्रह्म हत्या का पाप लगेगा : विधायक नीरज शर्मा।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच कर रही है

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है. जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. संसद में घुसने वाले दो आरोपी सागर और मनोरंजन, संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे अमोल और नीलम को उसी दिन हिरासत में ले लिया गया. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश रचने वाले ललित झा ने थाने में सरेंडर कर दिया. इसके अलावा जिस शख्स विशाल के साथ ये लोग गुरुग्राम में रह रहे थे, उसे भी हिरासत में लिया गया है.

 

Back to top button