गुरुग्राम के पालम विहार क्षेत्र में रेहडी पटरी वालों से अवैध वसूली के खिलाफ लामबंद हुए क्षेत्रवासी
Area residents mobilized against illegal extortion from street vendors in Palam Vihar area of Gurugram.
सत्य खबर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम के वार्ड तीन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में निगम पार्षद की मिली भगत से रेहडी पटरी वालों का अवैध धंधा जोरों पर चल रहा था जिसकी शिकायत कई दफा निगम अधिकारी, हुडा प्रशासन व पुलिस विभाग को भी स्थानीय निवासी कर चुके थे, लेकिन मिली भगत के कारण इस अवैध धंधे पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा था। जिसके लिए स्थानीय निवासी काफी दिनों से प्रयास कर रहे थे इसके लिए अब लामबंद हो गए हैं, क्षेत्रवासियों का कहना था कि
also read: आप की बदलाव यात्रा के तीसरे दिन ही बौखलाई भाजपा की 9 साल पुरानी सरकार : अनुराग ढांडा ही
हमारे क्षेत्र चौमा, पालम विहार, में लग रही अवैध रेहड़ियों के कब्जे और उनकी आड़ में हो रही गुड़ागर्दी,शराब बिक्री, व हफ्ता वसूली, जैसे अवैध धंधों से पूरा चौमा गांव, पालम विहार,शंकर विहार,गंगा विहार,साहब कुंज, डीपीएसजी स्कूल, पार्क हॉस्पिटल, परेशान था। वहीं सड़क जाम की भी समस्या हमेशा बनी रहती है,चौमा ग्रामवासियों व प्रशासन के सहयोग से उन अवैध रेहड़ियों पर लगाम लगाकर यहां से हटाने का काम किया। सभी ने नगर निगम व पुलिस प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया। इसी मामले को लेकर आज गांव चौमा की पंचायत ने यह फैसला लिया कि अपने क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियों को नहीं चलने दिया जाएगा। आपवहीं एक खोखे वाले ने दबी जबान में बताया कि पार्षद का भतीजा हमारे से लेकर हर महीने जाता है। आज की बैठक में रणजीत सिंह(पूर्व सरपंच) धनसिंह दहिया,नरेश कटारिया, संदीप यादव, प्रेम सिंह बघेल, दिनेश तंवर, विनय दहिया, सुंदर कटारिया, योगेश, सतीश, प्रदीप, अमित, कुलदीप, दीपक, देवीराम, गंगाराम,सुनील,संजय, करण सिंह, भीमू, जगबीर सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।