राष्‍ट्रीयहरियाणा

छत्तीसगढ़ से आई हरियाणा वासियो के लिए खुशी की खबर

Good news for the people of Haryana from Chhattisgarh

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी आई है छतीसगढ़ से जी हां दरअसल प्रदेश के नारनौल के गांव छापड़ा सलीमपुर के लाला हरद्वारी लाल के प्र.पौत्र उमेश अग्रवाल को छत्तीसगढ़ के भाजपा सीएम विष्णु देव सहाय का ओएसडी नियुक्त किया गया है। वहीं उमेश अग्रवाल को सीएम बनाए जाने पर न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। जिसे जताते हुए क्षेत्र वासियों ने मिठाई बांटी।

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

also read: Just how Data Influenced Solutions May also help Your Company Attain Its Desired goals Faster

वहीं उमेश अग्रवाल के चचेरे भाई हेमंत गोयल ने बताया कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा रायपुर से ली। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली गए। दिल्ली यूनिवर्सिटी में एलएलबी की। इसके बाद हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में वकील रहे। उन्होंने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री विष्णु देव सहाय के निजी सचिव के रूप में काम किया एवं दूसरे कार्यकाल में रेणुका सरौता के निजी सचिव रह चुके हैं।
उमेश का परिवार नारनौल में रहता है। नारनौल में उमेश का आना-जाना लगा रहता है। परिवार का आपस में बहुत लगाव है। उमेश अग्रवाल बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। उनके पिता स्व. चंद्रभान अग्रवाल भी अपने समय के भाजपा नेता रहे और उन्होंने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बढ़ाने के लिए अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।
उमेश के ओएसडी बनने पर परिवार के हनुमान प्रसाद, विजय अग्रवाल, नीरज मित्तल हेमंत गोयल समेत दर्जनो व्यक्तियों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। इसके अलावा इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा का आभार व्यक्त किया।

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Back to top button