हरियाणा

अवैध विज्ञापनों पर निगम की कार्रवाई कई यूनिपोल व बिलबोर्ड हटाए। पैसा किसकी जेब में जा रहा था

Corporation’s action on illegal advertisements, many unipoles and billboards were removed. In whose pocket was the money going?

सत्य खबर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम में BJP नेता की शय पर आयुध क्षेत्र में चल रहा फ्लोटिंग का गोरखधंधा,ग्रीन बेल्ट में बना परिसर, प्रशासन मौन?
गुरुग्राम में BJP नेता की शय पर आयुध क्षेत्र में चल रहा फ्लोटिंग का गोरखधंधा,ग्रीन बेल्ट में बना परिसर, प्रशासन मौन?

नगर निगम गुरूग्राम की सीमा में किसी भी प्रकार का विज्ञापन लगाने से पूर्व निगम से स्वीकृति लेना आवश्यक है। सरकार द्वारा स्वीकृति की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाईन व सरल बनाया गया है। विज्ञापनों का प्रदर्शन करने के इच्छुक व्यक्ति, फर्म या कंपनियां ऑनलाईन पोर्टल पर जाकर निर्धारित फीस जमा करके विज्ञापन प्रदर्शन की स्वीकृति लेना सुनिश्चित करें। बिना अनुमति के लगाए जाने वाले अवैध विज्ञापनों को हटाने के साथ ही संबंधित व्यक्तियों या फर्म के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

also read: ठाकुर ने ली क्लास बिना अनुमति नहीं बनेंगे सांता क्लाज

NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?
NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?


इसी कड़ी में नगर निगम गुरूग्राम की विज्ञापन शाखा की टीमों ने गत दो दिनों के दौरान सेक्टर-62-63, सेक्टर-43, सेक्टर-42, सिविल लाईंस, एमजी रोड़, सेक्टर-29, सेक्टर-30, सेक्टर-66 व सेक्टर-69 सहित आसपास के क्षेत्रों में अवैध विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई के तहत 5 यूनिपोल, 6 बिलबोर्ड, 10 वॉलरैप सहित 500 से अधिक साइनेज व अन्य होर्डिंग बोर्ड हटाए गए। उक्त कार्रवाई नगर निगम गुरूग्राम के जोन-3 व जोन-4 क्षेत्र में की गई, जिसमें संयुक्त आयुक्त विजय यादव व सुमित कुमार की निगरानी रही। टीम में डीटीपी सुमित मलिक, सहायक अभियंता दलीप यादव व कनिष्ठ अभियंता सतेन्द्र कुमार सहित विज्ञापन शाखा के अन्य कर्मचारी शामिल थे।
अवैध विज्ञापन यूनिपोल, हटाकर नगर निगम अधिकारी वाह वही लूट रहे हैं,वहीं सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि इतने दिनों से यह अवैध विज्ञापन का पैसा आखिर किसकी जेब में जा रहा था यह एक सवाल बड़ा खड़ा होता ह

Back to top button