हरियाणा

हरियाणा में लगातार बढ़ रहा नशा, भाजपा सरकार रोकने में नाकाम : अनुराग ढांडा

 

सत्य खबर कैथल, 24 दिसंबर Drug addiction is continuously increasing in Haryana, BJP government has failed to stop it: Anurag Dhanda

 

आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा का रोड़ शो प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व में कैथल के चंदाना गेट से रेलवे गेट, गीता भवन मंदिर, कोठी गेट से होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ। इसमें हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने हिस्सा लिया और प्रदेश की भ्रष्ट शासन व्यवस्था को बदलने का प्रण लिया। इससे पूर्व आप प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की प्रदेश स्तरीय बदलाव यात्रा का अंतिम और 10वां दिन है। उन्होंने कहा कि बदलाव यात्रा दौरान हमें समझ आया कि हरियाणा का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। हरियाणा में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं। हरियाणा की एक भी विधानसभा ऐसी नहीं थी जिसमें युवाओं ने ये न कहा हो कि हमारे लिए रोजगार का प्रबंध कर दीजिए।

 

उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में युवाओं की ऐसी असहाय स्थिति कभी नहीं हुई। सरकार कहती है कि हमने एक लाख से ज्यादा रोजगार दे दिए। लेकिन जब समझते हैं तो पता चलता है कि जो लोग दूसरी जगहों पर कांट्रेक्ट पर काम कर रहे थे उनमें से बहुत सारे लोगों को एचकेआरएन के नाम से नई स्कीम लाकर उसमें शामिल कर लिया गया। उसी संख्या को गिनवाया जा रहा है कि हमने रोजगार दे दिया। जबकि सच्चाई ये है कि जितने भी युवाओं ने एचकेआरएन स्कीम में आवेदन किया है, उसके महज 25% लोगों को ही सरकार एनरोलमेंड दिखा पाई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं। सीएम खट्टर कल नोटिफिकेशन जारी करके भर्तियां कर सकती है। लेकिन खट्टर सरकार युवाओं को हरियाणा में नौकरियां देने की बजाय हरियाणा के 10000 युवाओं को इजराइल भेज रहे हैं। सीएम खट्टर हरियाणा के युवाओं को युद्ध में झोंकना चाहते हैं। इसके लिए भाजपा की जितनी निंदा की जाए कम है।

 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश में बिजली की दूसरी सबसे बड़ी समस्या है। हर गांव में नए मीटर लगाए जा रहे हैं, जिनकी क्वालिटी को लेकर प्रदेश के लोग सवाल उठा रहे हैं। इनकी स्पीड को लेकर लोगों के मन में संदेह है कि महीनों तक घर से बाहर रहने के बाद भी मीटर में रीडिंग आई हुई थी। बार बार शिकायत करने के बावजूद सरकार उनकी सुन नहीं रही। जब नए मीटर लगाए गए तो कहा गया कि जगमग योजना के तहत बिजली चोरी रोकने के लिए ये मीटर लगाए गए हैं। जहां ये मीटर लग जाएंगे वहां 24 घंटे बिजली आएगी। लेकिन महेंद्रगढ़ से लेकर कैथल तक एक भी गांव ऐसा नहीं मिला जहां 24 घंटे बिजली आती हो। सरकार दावा करती है कि 5700 गांवों में 24 घंटे बिजली आती है, लेकिन सरकार एक भी गांव ऐसा दिखा दें जहां 24 घंटे बिजली आती हो। इसकी अलावा प्रदेश की जनता हजारों रुपए के महंगे बिजली बिलों से परेशान है।

 

उन्होंने कहा कि तीसरी सबसे बड़ी समस्या हरियाणा में बढ़ रहा नशा है। यदि गांव के स्तर पर खेल नीति को चलाया जाए तो बच्चों को गलत दिशा में जाने से रोका जा सकता है। लेकिन हरियाणा के किसी भी गांव में ऐसी व्यवस्था देखने को नहीं मिली। हरियाणा की चौथी सबसे बड़ी समस्या किसानों की है। किसान का कहना है कि किसी भी मद्दे पर उनकी कोई सुनने वाला ही नहीं है, चाहे वह फसल बिकने का मुद्दा हो या खाद की उपलब्धता का मुद्दा हो। यदि किसान धरना प्रदर्शन भी करते हैं तो भी सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर देती है। कई लोगों ने बताया कि 1 लाख 40 हजार किसानों ने खराब फसल के मुआवजे के लिए आवेदन किया था। उनमें से केवल 34 हजार किसानों को ही सरकार ने मुआवजा दिया।

 

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि 2700 रुपए गेहूं खरीदेंगे। जबकि भाजपा सरकार हरियाणा में नौ साल से सरकार चला रही है, हरियाणा के किसानों की गेहूं को 2700 रुपए में क्यों नहीं खरीदते। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां राजनीति करने के लिए यात्राएं निकाल रहे हैं, क्योंकि इन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया। लेकिन आम आदमी पार्टी व्यवस्था बदलाव के लिए यात्रा निकाली है। अब 2024 में हरियाणा के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं और सत्ता परिवर्तन के साथ व्यवस्था परिवर्तन करने जा रही है।

Back to top button