हरियाणा

1 से 15 जनवरी तक पानीपत वार्ड नं 17 में गूजेंगा श्री राम का नाम

सत्य खबर , पानीपत ।Shri Ram’s name will be chanted in Panipat Ward No. 17 from 1st to 15th January

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही हैं । जिसको लेकर समस्त भारत में अयोध्या से चलकर श्री राम जी के पीलें चावलों के अक्षत कलश हर गांव तक पहुंच रहें हैं । वहीं अक्षत कलश यात्रा आज पानीपत के वार्ड नं 17 के शिव चौक पर पहुंची। वार्ड वासियों ने भव्य पद यात्रा के साथ पवित्र कलश को ग्रहण किया । कलश को सैंकडों की संख्या में उपस्थित महिलाओं, बच्चों और गणमान्य नागरिकों के साथ ढोल नगाडों के साथ नाचते गाते हुए अपने आजाद नगर के राधा कृष्ण मंदिर

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

 

और राज नगर के शिव मंदिर में सुरक्षित रखें गए । वहीं 1 से 15 जनवरी तक हर घर तक श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पीलें चावल, श्री राम जी का फोटो हर घर पहुंचाने का काम रामसेवक करेगें। रामसेवक और सबको 22 जनवरी को 11 से 1 बजे तक अपने आस पास के मंदिर में लाइव प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम देखने और भजन कीर्तन के लिए प्रेरित करेगें। 22 जनवरी की रात को अपने अपने घरों में 11 दिए जलाऐगें और दिवाली मनाऐंगे । इस मौके पर रमेश सैन अहरिया, रामनिवास सैन रामसेवक, मेहरसिंह रोड़, मुन्ना, डॉ. विजय, पार्षद पति जशमेर शर्मा, तरुण पसरीचा, सतपाल मलिक, पंडित राम बाबू , दिनेश, प्रदीप आदि उपस्थित रहे ।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button