हरियाणा

गुरुग्राम एसटीएफ के हत्थे चढ़े बिश्नोई गैंग के पांच शाप शूटर

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :Five curse shooters of Bishnoi gang caught by Gurugram STF

पुलिस में स्पेशल टास्ट फोर्स (STF) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल गैंगस्टर सूबे गुर्जर और चांदराम गैंग के 5 शार्प शूटर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए 2 शूटर रेवाड़ी में 3 साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल रहे हैं। जिस पर सरकार ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एनसीआर सहित रेवाड़ी व उसके आसपास के क्षेत्र में करीब दो दर्जन वारदातों में शामिल रहे हैं, जिनकी काफी दिनों से तलाश थी।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

एसटीएफ द्वारा पकड़े गए बदमाशों की पहचान रेवाड़ी के न्यू आदर्श नगर निवासी हरकेश उर्फ अक्कू, गांव पाली निवासी दीपक उर्फ देबू, गांव कसौला निवासी ब्रह्मपाल उर्फ हैप्पी, प्रवीण और तावडू के गांव बिस्सर अकबरपुर निवासी लालचंद के रूप में हुई है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एसटीएफ टीम ने 1 पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 8 जिंदा जिंदा कारतूस व एक क्रेटा गाड़ी भी जब्त की है। वहीं बताया गया है कि पकड़े गए सभी गैंगस्टर पकड़ी गई गाड़ी में सवार होकर बार गुर्जर गांव पहुंचे थे जिनके पीछे एसटीएफ की टीम ने जाल बिछा कर उनका धर दबोचा।

 

यह गांव गैंगस्टर सूबे गुर्जर का है। पकड़े गए बदमाश इसी गैंग से जुड़े हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ खेड़की दौला थाना में केस दर्ज किया गया है।वहीं बताया गया है कि STF के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की रेवाड़ी में हुए दोहरे हत्याकांड सहित एनसीआर में काफी वारदातों में शामिल गैंगस्टर सूबे गुर्जर और चांदराम गैंग के शार्प शूटर एक क्रेटा गाड़ी में सवार होकर गांव बार गुर्जर पहुंचने वाले है। पुख्ता सूचना मिलने के बाद एसटीएफ ने बार गुर्जर के समीप नाकाबंदी की और इन पांचों शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया। इनमें 4 आरोपी हरेश उर्फ अक्कू, दीपक उर्फ देबू, ब्रह्मपाल उर्फ हैप्पी व प्रवीण को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

 

बता दें कि गैंगस्टर सूबे गुर्जर इसी गांव का ही रहने वाला है। सूबे गुर्जर और चांदराम को लॉरेंस सिंडिकेट का मेंबर माना जाता है। दोनों गैंगस्टर फिलहाल जेल में बंद है। चांदराम रेवाड़ी के गांव मुंडनवास का रहने वाला है। उस पर अनगिनत आपराधिक मामले दर्ज है। चांदराम के इशारे पर ही शार्प शूटरों ने 8 जून 2020 को रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित मोडावाली के पास कार में सवार गुर्जरवाड़ा निवासी अमित और उसके एक अन्य साथी को गोलियों से भून दिया था। इसमें विकास उर्फ लंबू नाम का एक शख्स बच निकला था।इस दोहरे हत्याकांड में वैशाली नाम की एक महिला सहित पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया था।

Back to top button