इडी के निशोन पर आई प्रियंका गांधी,जानिए किस मामले में
Priyanka Gandhi came under ED’s radar, know in which case .
सत्य खबर , चंडीगढ़ ।
इडी का जिन्न है कि कांगे्रसी गांधी परिवार का पीछा छोडऩे का नाम ही नहीं ले रहा है। एक व्यक्ति की परेशानी दूर होती नहीं की दूसरे पर इसकी मुसीबत आ पड़ती है अब फरीदाबाद में 17 साल पहले हुए जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अपनी चार्जशीट में पहली बार कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के नाम का जिक्र किया है। इडी ने यह चार्जशीट दिल्ली कोर्ट में दाखिल की है। इसके मुताबिक 40 कनाल (पांच एकड़) एग्रीकल्चर लैंड खरीदने में प्रियंका गांधी की भी भूमिका रही।
इडी इस केस की प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत छानबीन कर रही है। चार्जशीट के मुताबिक, प्रियंका गांधी ने वर्ष 2006 में दिल्ली स्थित रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा से यह जमीन खरीदी और वर्ष 2010 में उसे ही वापस बेच दी।
इडी के अनुसार, एचएल पाहवा वही एजेंट है जिसके साथ प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी 2005-2006 तक हरियाणा के अमीरपुर गांव में 334 कनाल (40.08) एकड़ जमीन के 3 टुकड़े खरीदे और वर्ष 2010 में यह तीनों टुकड़े वापस उसे ही बेच दिए।
इडी ने अपनी चार्जशीट में यह भी उल्लेख किया है कि रॉबर्ट वाड्रा की ओर से पाहवा को लैंड एक्वायर करने के लिए बैंक अकाउंट के जरिये पैसा भेजा जा रहा था। हालांकि वाड्रा ने पाहवा के बैंक खातों में पूरा पैसा नहीं भेजा। केस की जांच के दौरान इडी ने 17 नवंबर 2023 को पाहवा के बैंक खातों के रिकॉर्ड से यह डिटेल्स जुटाई।
इडी की चार्जशीट के मुताबिक, रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा ने एनआरआई कारोबारी सीसी थंपी को भी जमीन बेची थी। चार्जशीट में इडी के अधिकारियों ने वाड्रा और थंपी के बीच गहरे संबंधों के साक्ष्य मिलने का दावा किया है। दोनों के बीच व्यापारिक गतिविधियां संचालित किए जाने के सबूत मिलने का दावा भी इडी ने किया है।
इडी के अनुसार, वर्ष 2010 में गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में थंपी ने बताया था कि वह रॉबर्ट वाड्रा को दस साल से जानता है और उसकी दुबई व दिल्ली दौरे के दौरान वाड्रा से कई बार मुलाकात हुई।