15 दिन में चौथी बार दिल्ली पहूंचे एमपी सीएम डॉ मोहन यादव,मंत्री मंडल बंटवारे पर होगी चर्चा
MP CM Dr. Mohan Yadav reached Delhi for the fourth time in 15 days, cabinet division will be discussed
सत्य, ख़बर/भोपाल/प्रमोद व्यास:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 13 दिसंबर को म 25 शपथ ली थी उसके बाद 16 दिसंबर को उज्जैन में उनका जमकर स्वागत सत्कार हुआ और उत्तर दक्षिण विधानसभा में निकाली रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा ।उसके तत्काल बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव को दिल्ली बुलाया गया और तब से लेकर अब तक बीते 15 दिनों में CM चार बार दिल्ली पहुंच चुके हैं।
मप्र के नए मंत्रियों को विभाग आवंटित करने की कहानी अभी भी उलझी हुई है। इसी कवायद के बीच मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव गुरुवार देर रात दिल्ली रवाना हो गए। मुख्यमंत्री डॉ यादव दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भेंट करेंगे। उनसे मंत्रियों के विभागों को लेकर चर्चा की जाएगी। दिल्ली से एमपी लौटने के एक-दो दिन बाद मंत्रियों को विभाग आवंटित किए जा सकते हैं।मुख्यमंत्री नए सभी मंत्रियों से उनकी रुचि भी पूछ चुके हैं।
देखना है सीएम की रुचि और मंत्रियों की रूचि से आलाकमान की रुचि मेल खाती है या नही ? सिर्फ दिल्ली से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। इस मामले में विपक्ष भी तंज कस रहा है कि पहले मुख्यमंत्री के चयन मैं देरी लगाई फिर मंत्रिमंडल का विस्तार लंबे समय तक नहीं किया और अब नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं किया जा रहा।
हालांकि अब मुख्यमंत्री जिस प्रकार से चौथी बार दिल्ली रवाना हुए उसे माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो जाएगा।