हरियाणा
रेलवे पुलिस ने किया जहर खुरानी गैंग का भांडाफोङ,चार गिरफ्तार
सत्यखबर,भिवानी (अमन शर्मा )
भिवानी रेलवे पुलिस ने जहर खुरानी गैंग का भांडाफोङ किया है। जो रेल यात्रियों को अपनी भाषा में बोल कर उनके साथ घुलमील जाते और खाने-पिने की चीजों में जहर मिला कर लूट लेते थे। गैंग का सरगना व सदस्य सभी यूपी के रहने वाले हैं। फ़िलहाल रेलवे पुलिस ने चार लोगो को गिरप्तार कर लिया है। आपको बता दे कि रेल को सबसे सस्ता व सुरक्षीत सफर समझा जाता है। हर रोज लाखों-करोङों लोग रेल का सफर करते हैं। लेकिन कुछ जहर खुरानी गिरोह इस सस्ते व सुरक्षीत सफर को ना केवल कंगाल करने वाला बल्कि जानलेवा बना देते हैं। भिवानी रेलवे पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का भांडाफोङ किया है। जो रेल यात्रियों को खाने-पीने की चीजों में जहर मिलाकर देता और यात्री के बेहोश होने पर उसे लुट कर फरार हो जाता। रेलवे पुलिस ने इन आरोपी युवकों से 1900 रुपये, एक मोबाइल व कुछ सामान हुआ बरामद किया है। वहीं रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी एसआई स्नेही राज ने बताया कि पूर्णलाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था और उसके होश में आने के बाद उसके बताए अनुसार कालिंदी एक्सप्रेस गाङी में जांच की गई। उन्होने बताया कि गैंग का सरगना और तीन अन्य सदस्य इसी गाङी में दौबारा से यात्रियों की लुटने की फिराक में थे। पूर्णलाल की शिनाखत पर इन्हे गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी स्नेही राज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक होरीलाल, रघुनाथ, रामनिवास व दिपक यूपी के मैनपुर जिला निवासी है। उन्होने बताया कि इन आरोपी युवकों ने गंगानगर में भी दो वारदातें कबूल की हैं, जिनके बारे में जांच की जा रही है। चौकी प्रभारी ने यात्रियों से अपिल की है कि वो किसी भी अनजान यात्री से खाने-पीने की चीजें तो दूर प्रसाद तक ना लें। अंतराज्यीय जहर खुरानी गैंग का भांडाफोङ रेलवे पुलिस की बङी कामयाबी है। पर इस कामयाबी से भी बङी ये रेल यात्रियों के लिए सबक व प्रेरणा भी है कि वो यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा में रेलवे पुलिस की हिदायतों की पालना करें। ताकि उनका सफर सस्ता व सुरक्षीत हो।