राष्‍ट्रीयवायरलहरियाणा

कोहरे और धुंध से बचाव के लिए सड़क के दोनों ओर मार्कर व रिफ्लेटर टेप लगाएं : हितेश

To protect against fog and mist, put markers and reflector tape on both sides of the road: Hitesh

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक एडीसी हितेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। बैठक में एडीसी ने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए सड़कों पर सफेद पट्टी लगाएं व सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं।

जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप ना लगी हो उन वाहनों के चालान काटे जाएं। उन्होंने कहा कि चूंकि सर्दी के बढ़ते मौसम के बीच जिला में कोहरा होना शुरू हो गया है। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सड़कों पर नियम अनुसार स्पीड ब्रेकर पर मार्कर लगाया जाए ताकि दूर से ही स्पीड ब्रेकर का पता चले। एडीसी ने निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर की सडक़ों पर सर्दी के कोहरे के मौसम में बेसहारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं होने का अंदेशा रहता है।

ऐसे में इन बेसहारा पशुओं को पकडऩे का ठेका जिस भी ठेकेदार को दिया गया है उसे निर्देशित करें कि वे जल्द से जल्द इन पर पूर्ण अंकुश लगाए। इसके साथ ही इन बेसहारा पशुओं के गले मे रिफ्लेटर बेल्ट भी बांधी जाए ताकि वाहन चालक सचेत रहे।

बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया कि दिल्ली गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरसिंहपुर के पास बनने वाले फुटओवर ब्रिज के लिए टेंडर फ्लोट किया जा चुका हैं। वहीं सोहना एक्सप्रेसवे पर बीएसएफ कैम्प(भौंडसी) के पास बनने वाले एफओबी के लिए एडीसी ने एनएचएआई, बीसएफ के अधिकारियों व रोड सेफ्टी ऑफिसर को संयुक्त विजिट कर इसकी रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया की हॉर्न फ्री गुरुग्राम के तहत शहर में 16 अस्पतालों को चिन्हित किया गया था। जिसमें से 10 स्थान पर उचित साइन बोर्ड लगाए जा चुके हैं वह 6 पर साइन बोर्ड लगाने का काम जारी है।

इसी प्रकार पुलिस विभाग ने सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल वाहनों पर सख्ती बरतते हुए गलत लेन ड्राइविंग करने वाले 350 स्कूल वाहनों का चालान किया है। एडीसी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सभी स्कूलों को निर्देश दें कि उनके स्कूल वाहन निर्धारित लेन में ही ड्राइविंग करें साथ ही सर्दी के मौसम को देखते हुए स्कूल वाहन पर रिफ्लेक्ट टेप भी लगाया जाए। बैठक में बताया गया की सीआईडी विभाग द्वारा जिला में सात ऐसे संभावित दुर्घटना स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जहां रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप, उचित साइन बोर्ड व सड़क के किनारे पेड़ों पर रिफ्लेक्टिव टेप की कमी है। वहीं कुछ स्थानों पर सड़क में गड्ढे भी हैं।जिस पर एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को उपरोक्त सभी स्थानों पर उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीसी ने नैशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अवैध कट्टों को बंद किया जाए। सभी नैशनल हाईवे पर जहां भी जरूरत है वहीं पर साईन बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें कुछ साईन बोर्डों पर अवैध रूप से पोस्टर आदि चस्पा किए हुए है उन्हें तुरंत हटवाएं।

इस अवसर पर सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम दर्शन यादव सहित सडक़ सुरक्षा कमेटी के सदस्य अधिकारीगण व राहगीरी फाउंडेशन आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Back to top button