सुप्रीम कोर्ट को गाय व भैंस का देसी घी गिफ्ट करेंगे जयहिन्द
Jaihind will gift desi ghee of cow and buffalo to the Supreme Court
सत्य खबर,रोहतक
जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने टैंट(तंबू) से प्रेसवार्ता कर सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी साथ ही घोषणा की के 2 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजे महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे से जयहिन्द अपने चार साथियो के साथ SYL धर्मयुद्ध यात्रा की शुरुआत करके सुप्रीम कोर्ट के सामने तक जाएंगे और सुप्रीम कोर्ट को नए साल पर गाय व भैंस का देसी घी नए साल पर गिफ्ट करके आएंगे।
साथ ही माननीय कोर्ट से अपील करेंगे कि वे SYL नहर पर कोर्ट के निर्णय को लागू करवाया जाए। जयहिन्द ने 7027-822-822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी यात्रा से जुड़ना चाहता है वह वह इस नंबर पर मिस्ड कॉल करे, उनका यात्रा में स्वागत है।
जयहिन्द ने घोषणा करते हुए कहा कि हम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान को 1-1 लाख रुपये का ईनाम देंगे अगर वे यह बयान दे कि SYL नहर का निर्माण व सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू होगा। और उनकी पार्टी के जो छोटे नेता है अगर वे कहते है तो उनके लिए 11 हजार का ईनाम।
वीरवार को SYL के पानी को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों व कैबिनेट मंत्री की मीटिंग हुई थी। जिसमे भगवंत मान जी ने साफ इंकार कर दिया कि उनके पास हरियाणा को पानी देने के लिए पानी नही है। जबकि गौर करने योग्य बात यह है कि पंजाब से पाकिस्तान पानी जा रहा है तो हरियाणा क्यों नही आ रहा? जबकि हरियाणा पंजाब का छोटा भाई कहा जाता है। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि पंजाब की जनता तो चाहती है कि हरियाणा को पानी मिले लेकिन पंजाब की राजनीतिक पार्टियां व राजनेता नही चाहते कि हरियाणा को पानी मिले।
जयहिन्द का कहना है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर साहब को हरियाणा वासियो के लिए SYL नहर पर सुनवाई के समय सुप्रीम कोर्ट में खड़े रहना चाहिए। ताकि निर्णय जल्द लागू हो सके। अब यह राजनीतिक लड़ाई नही बल्कि न्याययिक लड़ाई है। और जो नेता या अभिनेता हरियाणा के हक़ में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाने की आवाज नही उठा रहा( syl नहर निर्माण के बारे में नही कह रहा) सब गद्दार है।
एक पत्रकार साथी के सवाल का जवाब देते हुए जयहिन्द ने बताया कि SYL नहर की बात उठाने को लेकर मुझे बहुत सी धमकियां मिलती है लेकिन मुझे अपनी जान की कोई परवाह नही है। जनता के लिए आखरी दम तक लड़ता रहूंगा।
जयहिन्द ने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के माध्यम से बताया कि SYL नहर का निर्माण क्यों जरूरी है।
1. हरियाणा के लोग बड़े भाई पंजाब से भीख नहीं अपना हक़ मांग रहे है।
2. पंजाब से पानी पकिस्तान जा रहा है लेकिन हरियाणा को नहीं दिया जा रहा ऐसा क्यों.?
3. हरियाणा के 22 जिलों में से 17 जिलो में जहरीला पानी पी रहे है हरियाणा के लोग।
4. पानी की वजह से हरियाणा की 10 लाख एकड़ खेती की जमीन बंजर पड़ी है।
5. पिछले 42 साल से SYL का पानी हरियाणा को नहीं मिलने से 60% जनता को शुद्ध पीने का पानी भी नहीं मिल रहा।
6. अशुद्ध जल पीने के कारण इंसानों और पशुओं में कई तरह की लाईलाज बीमारियाँ बढ़ रही है जैसे सफ़ेद बाल हो रहे है और गंजे हो रहे है जल्दी।
7. 80% हरियाणा के गाँवों में भूमिगत जलस्तर (चौवा) एक हजार फ़ीट निचे जा चुका है जिसके कारण किसानों को खेती व आम जनता को पानी की हुई समस्या हो रही है।
8. अगर SYL का पानी हरियाणा को मिल जाए तो 40 लाख टन अनाज किसान हर साल उगाकर जनता का पेट भर सकते है।