हरियाणा

हरियाणा के करनाल मेें फिर से प्रेम प्रंसग में गई एक युवक की जान

सत्य खबर, करनाल ।

करनाल में मुगल माजरा गांव के 25 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में 10 दिन बाद शव गांव बड़ौता के पास पश्चिमी यमुना नहर से बरामद हो गया है। मृतक का मुंह व शरीर पूरी तरह से गल चुका है। युवक के कपड़ों से उसकी पहचान हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस आज आरोपियों की गिरफ्तारी दिखा सकती है।

परिवार के लोग भी पिछले 5 दिन से कुराली गांव के पास पश्चिमी यमुना नहर में डेरा डाले हुए थे। दिन रात ठंड में बेटे के मिलने का इंतजार कर रहे थे। जब से बेटे की हत्या की सूचना परिवार को मिली है। तब से घर में चूल्हा तक नहीं जला। आस-पड़ोस के लोग ही परिवार को समझा बुझाकर खाना खिला रहे हैं। सुमित को लेकर परिवार गहरे सदमे में है।

बता दें कि महिला व उसके दूसरे प्रेमी ने युवक की हत्या कर शव को प्लास्टिक की पल्ली में बांध कर नहर में फेंक दिया था। प्लास्टिक की पल्ली को दो दिन पहले परिवार नहर से बरामद कर चुका है। आज गांव बड़ौता के पास पश्चिमी यमुना नहर से शव उठा तो नहर की पटरी से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पिता रमेश ने बताया कि जब आधी रात तक सुमित वापस नहीं लौटा तो पूरे परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। 24 और 25 दिसंबर को भी परिवार ने अपने स्तर पर सुमित को ढूंढने की बहुत कोशिश की, मगर उसका कुछ पता नहीं चला। ऐसे में 26 दिसंबर को परिवार ने कुंजपुरा थाने में बेटे के लापता हो जाने की शिकायत दी थी।

परिवार ने गांव की महिला व उसके प्रेमी यानी सुमित के चचेरे भाई पर शक भी जताया था। उन्हें सुमित की हत्या का शक तब हुआ, जब सुमित की चप्पल व उसकी शर्ट के टूटे हुए बटन खेत में ट्यूबवेल के पास मिले। रमेश ने बताया कि ट्यूबवेल के पास पानी निकला हुआ था, जिस कारण वहां पर मिट्टी नरम थी और गेहूं की फसल दबी हुई थी।

वहां पर मारपीट के काफी निशान मिले। इसके बाद उन्हें शक हुआ कि सुमित की खेत में हत्या की गई और उसके शव को कहीं पर छिपाया गया है। सुमित का प्रेम-प्रसंग हर किसी को पता था, क्योंकि प्रेम प्रसंग के चलते सुमित पकड़ा भी गया था और कई बार पंचायतें भी हो गई थीं। उसकी रंजिश बढ़ती जा रही थी। लिहाजा परिवार ने महिला और उसके चचेरे भाई पर शक जता दिया।

पुलिस ने शक की बिनाह पर ही पूछताछ की तो आरोपियों ने पुलिस के सामने खुलासा कर दिया कि 23 दिसंबर की रात को वे सुमित को पहले खेतों में लेकर गए और मारपीट की और उसकी गला दबाकर हत्या की गई। जिसके बाद शव को खुर्दबुर्द करने की नीयत से सुमित के शव को प्लास्टिक की पल्ली में बांध कर पश्चिमी यमुना नहर में फेंका था।

Back to top button