राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ठिकाने पर ईडी व आयकर के छापे
सत्य खबर, जयपुर :
राजस्थान में एक बार फिर कार्रवाई का कोहरा छा गया है। कांग्रेस सरकार चली गई मगर समस्या नहीं गई ।जैसे तैसे सचिन पायलट के विरोध को दरकिनार कर जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाई तो भाजपा ने छीन ली और अब आयकर और ईडी के शिकंजे में फंस गए हैं।
राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने आज सुबह सुबह 3 जनवरी को उसे वक्त छापवर कार्रवाई की जब कौर और बरसात की वजह से लोग रजाई में दुबके हुए थे।
इस वक्त दोनो एजेंसी ने ताबड़तोड़ छापे मारे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत दो आईएएस, व एक अन्य कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि खनन घोटाले की भक जांच एजेंसी को लगी इसी वजह से छापा मार कार्रवाई की जा रही है राजस्थान समेत दिल्ली के भी अधिकारी जांच में शामिल है। होटल फतेह और होटल रेडिसन ब्लू के ठिकानों पर छापा मारा है।ये कारोबारी मुंबई के बताए जा रहे हैं।बताया जाता है कि टीमों ने राजस्थान के साथ-साथ कोलकाता में भी दो ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है।