ताजा समाचार

हरियाणा के परिवार की अमेरिका में मौत का खुला राज

सत्य खबर ,नई दिल्ली ।

अमेरिका में रह रहे हरियाणा के एक परिवार की मौत से जुड़े मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस परिवार के मुखिया राकेश कमल ने पहले अपनी पत्नी टीना और बेटी एरियाना की गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली। मरने वाली टीना करनाल के नामी वकील तेजेंद्रपाल सिंह बेदी की बेटी थी।

अमेरिकन मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश कमल की अमेरिका में एक कंपनी थी जो डूब चुकी थी। राकेश ने इस कंपनी पर बैंक से लोन भी ले रखा था। अपनी रकम की रिकवरी के लिए बैंक राकेश की पूरी प्रॉपर्टी अटैच कर चुका था और उसे नीलाम करने की तैयारी में था।

इसी बीच राकेश ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए USA गवर्नमेंट के पास एप्लीकेशन लगाई। अगर सरकार इस अपील सुन लेती तो राकेश की प्रॉपर्टी नीलाम होने से बच सकती थी लेकिन सरकार ने एप्लीकेशन को स्वीकार नहीं किया।

अपनी फैमिली के सड़क पर आ जाने के ख्याल से राकेश कमल कई दिनों से तनाव में चल रहे थे। 28 दिसंबर 2023 को उन्होंने पहले अपनी पत्नी टीना और फिर बेटी एरियाना को घर में ही गोली मार दी। पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद राकेश ने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?
Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?

USA पुलिस के अधिकारी जब राकेश कमल के घर पहुंचे तो वहां उनकी बॉडी के पास बंदूक पड़ी मिली।

पुलिस और तीनों डेडबॉडी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर इसे ट्रिपल मर्डर का केस मान रहे थे लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो गया कि यह सुसाइड का केस है।

पुलिस की शुरुआती इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक, जिस बंदूक से गोली चली, वो राकेश के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं थी। पुलिस ने उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। बंदूक के ऑनर के बारे में जानकारी जुटाने के लिए दूसरी एजेंसियों की मदद ली जा रही है।

1960 से अमेरिका में सैटल

राकेश कमल की पूरी फैमिली 1960 के दशक में ही अमेरिका में सैटल हो चुकी थी। उससे पहले उनका परिवार दिल्ली में रहता था। राकेश का जन्म अमेरिका में ही हुआ और उनका वहां बिजनेस था।

IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें
IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें

करनाल के मॉडल टाउन में रहने वाले एडवोकेट तेजेंद्रपाल सिंह बेदी ने अपनी बेटी टीना की शादी तकरीबन 25 साल पहले राकेश कमल के साथ की थी। दोनों की शादी का प्रोग्राम करनाल में ही हुआ था।

शादी के बाद टीना अपने पति के साथ अमेरिका चली गई। दोनों की एक बेटी थी जिसका नाम एरियाना था। राकेश पत्नी और बेटी के साथ अमेरिका की मैसाचुसेट्स सिटी में रहते थे।

Back to top button