भारत-सऊदी अरब के बीच समझौता,टूटीं दीवार मिलीं हज यात्रा को मंज़ूरी
सत्य खबर, अनामिका माझी :
कुछ मिठा हो जाए…दरअसल एक गुड न्यूज़ है। हज के लिए भारत और सऊदी अरब ने एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर कर सहमतीं दे दी हैं। इस समझौते के तहत 2024 में नई दिल्ली को वार्षिक हज यात्रा के लिए 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा आवंटित किया गया है। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ , केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन सऊदी ने जेद्दा में सऊदी हज और उमरा मंत्री डॉ. तौफीक बिन फौजान के साथ द्विपक्षीय हज समझौते-2024 पर हस्ताक्षर किए हैं । जानकारी के मुताबिक़ ,हज 2024 के लिए भारत से 1,75,000 तीर्थयात्रियों का कोटा तय किया गया है। वहीं, 1,40,020 सीटें आरक्षित की गई हैं, जिसे हज समिति के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा। इसके 35,005 तीर्थयात्रियों को निजी ऑपरेटरों के माध्यम से आगे बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि वह भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय हज समझौते की औपचारिक घोषणा करते हुए खुशी है। उनके संग विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन भी थे। उन्होंने कहा कि सऊदी प्रतिनिधिमंडल ने तीर्थयात्रियों को आवश्यक सुविधाओं के लिए हर संभव मदद करने का सऊदी ने वादा भी किया है।