हरियाणा

हरियाणा में शादी के सवा महीने बाद ही दंपति ने निगला जहर

सत्य खबर, पानीपत ।

पानीपत नए विवाहित जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब मंगलवार सुबह परिजनों ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया। दोनों को वहां अचेत अवस्था में मिले। आनन-फानन में परिजन उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले पहुंचे।

जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी दोनों के शव घर पर ही हैं। दरअसल, ससुराल वालों ने लड़की के मायका पक्ष को सूचना देकर मौके पर बुलाया है, ताकि किसी तरह का कोई संशय या वाद विवाद न हो। मौके पर पुलिस दलबल और एफएसएल टीम भी पहुंच चुकी है।

युवक की पहचान गुरमीत (23) निवासी गांव बबैल के रूप में हुई है। जबकि लड़की पानीपत के गांव राम नगर की रहने वाली थी। फिलहाल दोनों के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

21 नवंबर को हुई थी शादी

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों की 21 नवंबर 2023 को गांव बबैल में शादी हुई थी। बीती रात दोनों खाना खा कर अपने कमरे में सोने गए थे। दोनों के बीच किसी बातचीत को लेकर जहर खाने की नौबत आई। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

Back to top button