ताजा समाचार

पूरी फिल्म यूनिट को पुलिस ने दिन में दिखाया तारा !

जबलुपर ( प्रमोद व्यास) 

धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में पूरी फिल्म यूनिट पर मध्य प्रदेश के जबलपुर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जी हां मुंबई और जबलपुर में  पुलिस थाने में शिकायतकर्ताओं ने  शिकायत की थी, जिसके बाद दोनों जगह एफआईआर दर्ज होने से फिल्म की एक्टर्स और डायरेक्टर से लेकर पूरी कास्ट पर एफआईआर दर्ज हो गई।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिंदू सेना ने फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि इसमें अनर्गल सामग्री प्रस्तुत की गई है। साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म अन्नपूर्णी’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।  रिलीज होते ही फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म पर हिंदू समुदाय के लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने और लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा है।इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि, भगवान राम से संबंधित एक विवादास्पद टिप्पणी को फिल्म में दिखाया गया है जिस वजह से इस फिल्म की आलोचना हो रही है।नयनतारा और जय के लीड रोल वाली फिल्म अन्नपूर्णा द गॉड्स ऑफ फूड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन ननीलेश कृष्णा ने किया है।  यह फिल्म विवादों में घिर गई है।मुंबई में शिकायतकर्ता रमेश सोलंकी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

फिल्म अन्नपुरणी में मेकर्स ने वाल्मीकि रामायण का जिक्र कर  जो श्लोक पेश किया है उसका मतलब ये है कि वनवास के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता को जब भूख लगती थी तो वो जानवरों का शिकार करते थे और उन्हे खा जाते थे लेकिन ये बात सरासर झूठ है। दरअसल, फिल्म मेकर्स ने वाल्मीकि रामायण के श्लोक की जिन 2 लाइनों का जिक्र किया है और भगवान राम, लक्ष्मण और सीता को मांसाहारी साबित किया है, उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। इसी मामले को लेकर हिंदू समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई है और फिल्म मेकर्स सहित फिल्म के पूरी स्टारकास्ट पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

 

Back to top button