हरियाणा

निगम ने अवैध यूनिपोल, होर्डिंग,बैनर, दिशा निर्देशों के बोर्ड से बैनर हटाएं।

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरूग्राम निगम क्षेत्र में लगे अवैध यूनिपोल, होर्डिंग बोर्ड, साईनेज बोर्ड आदि के खिलाफ नगर निगम का विशेष अभियान दिखावे का बनता जा रहा है। समाज के जागरूक समाज सेवकों द्वारा बार-बार अवगत कराने के बाद भी निगम में बैठे भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए रहते हैं। वहीं निगम अधिकारी एक दो स्थानों पर कार्यवाही कर वाहवाही लूटने में लगे हैं।

बुधवार को निगम टीमों ने गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़, मैदावास रोड़ और सुभाष चौक आदि क्षेत्रों में स्थित 15 यूनिपोल पर अवैध रूप से लगे फ्लैक्स को हटाया। इसके अलावा, सेक्टर-62, बहरामपुर चौक और सेक्टर-69 क्षेत्रों में अवैध रूप से लगे हुए 3 यूनिपोल को उखाड़ा गया। वहीं निरीक्षण के दौरान टीम को रेलवे रोड़ पर 20 साइनेज बोर्ड अवैध विज्ञापनों से ढक़े हुए पाए गए। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,वहीं शीतला माता रोड, सिविल लाइन, पालम विहार रोड, पुराना दिल्ली रोड सेंट्रल स्कूल के पास, पुराना निगम कार्यालय के सामने दर्जनों स्थानों के फोटो लोकेशन सहित डीपी सुमित मलिक को भेजे गए थे जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए 1 घंटे के अंदर ही अधिकतर अवैध बैनर पोस्टर हटवाए। जिसे जान सरकार को भी जमकर चूना लगाया जा रहा था वहीं बाहर से आने वाले लोगों को भी सही दिशा निर्देश नहीं मिलने से भटकना पड़ रहा था। इनमें अधिकतर बैनर पोस्टर होर्डिंग सत्ता पक्ष के छठ भैया नेताओं के थे जिन पर कोई निगम अधिकारी हाथ डालने से कतराते हैं। वहीं अवैध विज्ञापनों के खिलाफ अभियान द्वारका एक्सप्रेस-वे पर भी जारी रहा, जहां पर बिजली के खंबों पर लगे लगभग 550 अवैध विज्ञापन हटाने की कार्रवाई टीम द्वारा की गई। टीम में डीटीपी सुमित मलिक, एटीपी सिद्धार्थ, सहायक अभियंता दलीप यादव, कनिष्ठ अभियंता वाशुपाल व सतेन्द्र सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।

शहर में इस बात की चर्चा आम है कि निगम अधिकारी केवल एक दो होर्डिंग्स, बैनरों को हटाकर इति श्री कर रहे हैं।

Back to top button