हरियाणा

सीएम खट्टर के कार्यक्रम में महिला व पुरूष ने किया हंगामा,जानिए फिर क्या हुआ

सत्य खबर, करनाल ।
करनाल के बसंत विहार वार्ड नंबर 1 स्थित रामचरित मानस स्कूल में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जनता से जनसंवाद किया। इस दौरान एक महिला और व्यक्ति पुलिस के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे और हंगामा कर दिया। वहीं, पुलिस ने दोनों को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया। हालांकि, बाद में सीएम ने पुलिस को रोक दिया। व्यक्ति का कहना है कि उसकी बेटी को विशेष समुदाय के युवकों ने अगवा किया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर सीएम ने मामले के बारे में करनाल SP से पूछा तो उन्होंने बताया कि हम लड़की उम्र कन्फर्म करने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अगर लड़की नाबालिग है तो कार्रवाई की जाएगी और अगर लड़की की उम्र 18 साल से ज्यादा है तो हम देखेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि लड़की अपनी मर्जी से युवक के साथ विदेश जा चुकी है। जिस पर हम वहां से विडियो बनवा कर डलवा सकते है। जिस पर सीएम ने SP को आदेश दिया कि विदेश मंत्रालय से सर्पक कर इस मामले की गहनता से जांच करें।

सीएम ने दोनों की बात सुन समस्या का हल कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सीएम जरीफाबाद में जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निकल गए।

Back to top button