ताजा समाचार

उज्जैन ‘राहगीरी आनंदोत्सव’ में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सभी को दी मकर संक्रांति बधाई, पारंपरिक खेलों के साथ मौज-मस्ती में डूबे लोग …

सत्य खबर , मध्यप्रदेश (उज्जैन), श्रुति घुरैया :

आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में कोठी रोड पर ‘राहगीरी आनंदोत्सव’ में शामिल होकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उज्जैन की जनता द्वारा CM का स्वागत किया गया। साथ ही CM ने मकर संक्रांति की सभी को बधाई दी.

बता दे की ‘राहगीरी आनंदोत्सव’ में पारंपरिक खेलों की झलक देखने को मिली। साथ ही मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. जिसमे हरियाणवी और मालवी नृत्य, गरबा, कथा सागर, अखाड़ा प्रदर्शन, एरोबिक, योग, बॉडी बिल्डिंग, मलखंभ प्रदर्शन भी हुआ। राहगीरी में छोटी छोटी बालिकाओं ने खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति दी , साथ ही फाल्गुनी ललित कला केंद्र की और से बच्चों द्वारा की गई चित्रकारी का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा फ़िल्मी गानो पर लोगो को ज़ुम्बा और एक्सरसाइज करवाई गई। वही राहगीरी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ कैंप लगाया गया। नगर निगम ने स्वच्छता अभियान सेल्फी पॉइंट लगाया जहां स्वछता के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। इसके अलावा राहगीरी में लोगो को पेड़- पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया।

बता दे की इससे पूर्व गुरु साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन के फ्रीगंज स्थित गुरुदारा में आयोजित कीर्तन दरबार में शामिल हुए . जहा उन्होंने मत्था टेक सभी को शुभकामनाएं दीं और प्रदेश व देशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।

Back to top button