हरियाणा

गुरुग्राम के कासन गांव में झील पर पिकनिक स्पाॅट से रोजगार बढ़ेगा: MLA जरावता

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

अरावली की गोद में बसे गांव कासन के मछली वाला तालाब में प्रदेश का सबसे खूबसूरत पिकनिक स्पाॅट बनाया जाएगा। इसके विकसित होने के बाद स्थानीय लोगों के रोजगार में बढ़ोतरी होगी। इस पिकनिक स्पाॅट की खासियत यह होगी कि 18 एकड़ भूमि पर कंक्रीट का प्रयोग नहीं होगा। पूरे ढ़ाचें को प्राकृतिक तरीके से विकसित किया जाएगा।
यह वाक्य पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने गुरुवार देर सायं गांव कासन में मछली वाला तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण के कार्यों के शिलान्यास अवसर पर कहे। इस दौरान उन्होंने गांव कासन के लोगों से 11 मार्च को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेक्टर-84 में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का न्यौता भी दिया।
विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने अपने संबोधन में सीएसआर के तहत 5.92 करोड़ रुपये की राशि देने वाले एसबीआई काड्र्स और ग्रामीण विकास ट्रस्ट की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूरा कासन गांव अरावली पर्वत श्रृंखला की गोद में बसा हुआ है। गांव के बाबा बिसहा मंदिर में भी लाखों भक्तों की अपार श्रद्धा है। इसी कारण गांव के तालाब में बनने वाले पिकनिक स्पाॅट का भरपूर लाभ उठाने लोग यहां आएंगे। उन्होंने कहा कि जैसा की ग्रामीण विकास ट्रस्ट (जोकि इस तालाब को विकसित करेगा) के पदाधिकारियों ने बताया कि यहां पर एक्वेरियम के अंदर टनल बनाने की योजना है। इसी के साथ आइलैंड्स, ब्रिज, नाव की सवारी और मड़ हाउस बनाए जाएंगे जिसका लुत्फ उठाने के लिए दूरदराज से लोग यहां आएंगे। प्रदेश का यह अपनी तरह का पहला पिकनिक स्पॉट होगा। तालाब के पानी को प्राकृतिक तरीके से ही साफ किया जाएगा।

नगर निगम गठन के बाद क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए- जरावता

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

अपने संबोधन के दौरान विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि मानेसर नगर निगम गठन के तीन साल पूरे हो चुके हैं। निगम के गठन के बाद से अभी तक करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के टैंडर लगाए गए है। जल्द ही सभी काम पूरे होकर धरातल पर नजर आने लगेंगे। निगम की ओर से अभूतपूर्व काम हुए हैं,जोकि पंचायत राज में संभव नहीं थे।

वहीं इस अवसर पर नगर निगम मानेसर के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि नगर निगम अपने कामों को लेकर वचनबद्ध है। पूरे निगम क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे है। अधिकारियों नेे गांवों की भौगोलिक स्थिति को जाना है। किस गांव में क्या काम होने है उसकी सूची तैयार की है। अब अधिकतर कामों के टेंडर जारी कर दिए गए है। अगले कुछ महीनों में निगम क्षेत्र के गांवों में सभी काम धरातल पर नजर आने लगेंगे। अधिकतर गांवों में सीवर और पानी की लाइनें बिछा दी गई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द सीवर और पानी के कनैक्शन लें,ताकि गलियों और सड़क निर्माण का काम शुरू करवा दिया जाए।

इस मौके पर नगर निगम के एक्सईएन नवीन धनखड़, अजय निराला, ग्रामीण विकास ट्रस्ट के पदाधिकारी राकेश कुमार भट्ट, संतोष कुमार पांडेय, गांव कासन के पूर्व सरपंच सत्यदेव, विनोद,महेश,प्रेमपाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button