ताजा समाचार

मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर हो रहा एक्टिव, कुछ दिन और बना रहेगा घना कोहरा ….

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश में अभी भी मौसम का मिज़ाज सख्त हैं। यही कारण है की प्रदेश के कई शहरों में इन दिनों घना कोहरा देखने को मिल रहा है। हालांकि, शनिवार को प्रदेश के 21 शहरों में तीखी धूप निकली जिससे लोगो को गर्मी का एहसास हुआ। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 13 शहरों में टेम्प्रेचर 28 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। वहीं ग्वालियर, रीवा और दतिया की रातें सबसे ठंडी रही ।

शनिवार की बात की जाए तो शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं दतिया में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया . भोपाल के मौसम की बात करें तो पिछली 13 रातों में तापमान एक बार भी 10 डिग्री के नीचे नहीं पहुंचा है। छतरपुर जिले के नौगांव 5.5 डिग्री सेल्सियस, रीवा में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 6 डिग्री सेल्सियस, सतना में 6.9 डिग्री और ग्वालियर में 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं मध्यप्रदेश में अगले दो दिन और मध्यम से घना कोहरा रहेगा।

इसी के साथ मौसम विभाग के अनुसार, 16 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। इसकी वजह से दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है, लेकिन रात का तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने का अनुमान है। हालांकि, सिस्टम के गुजरने के बाद रात के तापमान में गिरावट होगी।

Back to top button