ताजा समाचार

बेटियां स्कूलों में और महिला गलियों सड़क-चौराहे पर कहीं सुरक्षित नहीं : अनुराग ढांडा

सत्य खबर, नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने वीरवार को जींद में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कहा कि आज हरियाणा की बेटियों की सुरक्षा उनके अभिभावकों के लिए चिंता का विषय है। पहले जींद से एक मामला सामने आया था जहां पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और गलत व्यवहार की शिकायतें हुई। काफी लंबे समय की एक्टिविटी के बाद उस पूरे मामले में सरकार हरकत में हरकत में आई। अब कैथल में ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है जिसमें यही शिकायतें हैं।

also read: मणिपुर में बीजेपी सरकार ने खत्म किया शराबबंदी कानून, सबकी नीतीश सरकार के फैसले पर निगाहें

उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसा माहौल बनता जा रहा है कि यदि बच्चे स्कूल पढ़ने जाएं, महिला काम पर जाए और सड़क चौराहे पर कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। बीजेपी और खट्टर सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान महज ढकोसला है, प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। इसके अलावा सरकार में बैठे मंत्रियों से भी हरियाणा की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।उन्होंने कहा एनसीआरबी का डाटा बताता है कि हरियाणा पूरे देश में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित जगह बन गया है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में पंजाब से 2.5 गुना ज्यादा महिलाओं के साथ अपराध हुए हैं। हरियाणा में किडनैपिंग के केस पंजाब से दोगुने से भी ज्यादा है। ये साफ तौर पर दिखाता है कि हरियाणा में पुलिस व्यवस्था पूरी तरह धाराशायी हो चुकी है और कानून व्यवस्था को संभालने में भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्रियों का ध्यान हरियाणा की बेटियों की रक्षा की तरफ नहीं है। इसी वजह से हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अनिल विज ने 372 आईओ को ठीक से काम न करने पर सस्पेंड के आदेश दिए थे, लेकिन सस्पेंड नहीं हुए। जिस प्रदेश में पुलिस गृहमंत्री की बात न मानती हो तो फिर हरियाणा में कानून व्यवस्था कैसे चलेगी। अनिल विज अपने दोनों विभागों गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रायल में पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी निभाने में फेल साबित हुए हैं।

सभी पार्टियां लोकसभा का चुनाव मिलकर लड़ने के लिए तैयार हैं और 2024 में भाजपा को हराया जा सकता है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष वजीर ढांडा, जितेंद्र कुंडू, निशा, तरसेम गोयल, मंजीत, राजेश ढांडा और सतबीर दूहन मौजूद रहे।

Back to top button