राष्‍ट्रीय

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मार्ग पर बोले सीएम हिमंत- केस करेंगे, गिरफ्तारी भी होगी

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा नागालैंड से असम पहुंच गई है. शिवसागर जिले से शुरू होकर यह यात्रा असम के 17 जिलों से होकर गुजरेगी. इसमें गुवाहाटी शहर भी शामिल है, जिस पर सियासी घमासान मचा हुआ है. मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि वह शहर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे.

मीडिया से बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा, ”हमने कहा है कि हमें शहरों के अंदर नहीं जाना चाहिए. जो भी वैकल्पिक रास्ता मांगा जाएगा, अनुमति दी जाएगी, लेकिन अगर शहर के अंदर जाने की जिद है तो हम पुलिस से संपर्क करूंगा. इंतजाम नहीं करूंगा. चुनाव के बाद केस दर्ज कराऊंगा और गिरफ्तारी दूंगा. अब कुछ नहीं करूंगा.’

‘गांधी परिवार सबसे भ्रष्ट’

हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा, ”यह न्याय यात्रा नहीं बल्कि मियां यात्रा है. जहां भी मुसलमान हैं, वे यात्रा कर रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा, ”मेरे हिसाब से ये गांधी परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है.” इसमें देश में बोफोर्स से लेकर भोपाल गैस कांड के आरोपियों को भगाने तक शामिल है. सबसे भ्रष्ट परिवार गांधी परिवार है. यह न केवल भ्रष्ट है बल्कि दोगला भी है। उनका पारिवारिक नाम गांधी बिल्कुल नहीं है. वह अपना डुप्लीकेट नाम लेकर घूम रहा है।’

Back to top button