ताजा समाचार

एमपी कांग्रेस में वक्त है बदलाव का…79 को दिखाया बाहर का रास्ता!

भोपल सत्य खबर- (प्रमोद व्यास)

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष रहे कमलनाथ को केंद्रीय वाला कमान ने हटा दिया और तेजतर्रार कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया। इसके बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी एमपी कांग्रेस ने सैकड़ो कांग्रेसियों को नोटिस थमा दिया है ।बताया जा रहा है कि जिन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए काम किया था और उनकी वजह से कई सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से लेकर प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है । लगभग 79 कांग्रेसियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है,बाकी को नोटिस जारी किया गया है,यदि कांग्रेसियों के जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं हुई तो सभी कांग्रेसियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इधर मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा की सीट जीतने के लिए कांग्रेस अब मैदान में उतर रही है। हालांकि वर्तमान में कांग्रेस के पास सिर्फ एक ही सीट लोकसभा की है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं।
इधर एमपी में कांग्रेस ने 79 नेताओं को निष्कासित भी कर दिया है। 150 को नोटिस जारी किया है। 10 दिन में इनसे जवाब मांगा है। विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा कर जीतू पटवारी ने अपने मंसूबे भी जाहिर कर दिए हैं कि वह पार्टी और संगठन का अहित करने वाले को बख्शेंगे नही।

Back to top button