गरीबों के घरों में अंधेरा कराकर हर घर दीपक भेज रहे हैं,पूर्व OSD
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गरीबों के घरों में अपने चहेतो से अंधेरा करवा कर अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए घर-घर दीपक पहुंचा रहे हैं हरियाणा मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी जिसकी चर्चा पूरे बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में आग की तरह फैल रही है।
क्षेत्र में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि पांच मिट्टी के दिए एक डिब्बा जिस पर भगवान राम के साथ पूर्व ओएसडी की फोटो लगी हुई है, अपने प्रचार के लिए हर घर में अपने चहेतों के द्वारा पहुंचाए जा रहे हैं। वहीं शहर के बुद्धिजीवी का कहना है कि धर्म के नाम पर इस तरह की राजनीति करना किसी पूर्व ओएसडी को शोभा नहीं देती, लेकिन सत्ता सुख का लालच लोगों के मन में इस तरह बैठ गया कि सभी नियम कानून और यहां तक की धर्म-कर्म को भी पीछे छोड़ दिया है। जिस पर काफी संगीन भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे,जो मामले राजनीतिक रसूख के कारण सरकारी फाइलों में दबे पड़े हैं। वहीं क्षेत्र में इस बात की भी आम चर्चा है कि राम के साथ फोटो लगवाने वाले को पहले अपना चरित्र राम के जैसा मर्यादा पुरुषोत्तम बनाए। उसके बाद ही अपनी उनसे तुलना करनी चाहिए। वहीं कई अलग-अलग राजनीतिक दलों के के नेता भी बीजेपी वालों को भगवान राम के नाम पर राजनीति न करने की नसीहत दे चुके हैं। वही यह भी चर्चा है कि ओएसडी के कुछ खास चहेतों ने गांव मोलाहेडा में निगम अधिकारियों पर दवा बनाकर कई गरीबों के घरों में अंधेरा करवाया है, अब अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए वोटो की राजनीति के चलते घर-घर दीपक बटवा रहा है। लोगों में चर्चा है क्या राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि गरीबों के घरों में अंधेरा करवाते वक्त तो सहानुभूति देना तो दूर दो शब्द भी नहीं बोल सकते और अब अपनी राजनीति चमकाने के लिए घर-घर दीपक बंटवा रहे हैं। उनके चहेते शामलात की जमीन में घुसकर जबरदस्ती मकान,दरवाजे, छज्जे तुड़वाएं है। वहीं उनके चहेतों
द्वारा सरे आम रास्ते में अवैध निर्माण बिगर नक्शे पास करने पर कोई भी कार्रवाई नहीं होने दी जा रही है। ऊपर से बातें करते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जिसके लिए सभी मनुष्य एक समान है। लोगों को कहना था कि राम के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं से जरा बच कर रहना।