हरियाणा

हरियाणा में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा में कल सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने ऑर्डर जारी कर दिया है। ऑर्डर में स्पष्ट लिखा है कि सरकार के द्वारा श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को हाफ डे यानी दोपहर 2:30 बजे तक की छुट्टी घोषित की गई है।

इसको देखते हुए सभी सरकारी और गैर स्कूल 22 जनवरी को छात्रों के लिए बंद रहेंगे, जबकि टीचर्स और गैर-शिक्षण कर्मचारी सरकारी आदेशों के अनुसार स्कूल और ऑफिस में उपस्थित रहेंगे।

पहले 22 जनवरी को स्कूलों का समय 9:30 से 3:30 निर्धारित किया गया था, पर अब सरकार के आदेश अनुसार 2:30 तक अवकाश रहेगा।

हरियाणा में दोपहर बाद लगेंगे दफ्तर
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखने के लिए हरियाणा सरकार ने अपने कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में 22 जनवरी को आधे दिन (2:30 बजे तक) का पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है। सभी दफ्तर ढाई बजे के बाद ही खुलेंगे। हरियाणा सरकार की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन 19 जनवरी को ही जारी कर दिया गया था।

कल ड्राई-डे रहेगा
हरियाणा में 22 जनवरी को शराब की खरीद व बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके अलावा 15 हजार से अधिक मंदिरों व मार्केट में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए हरियाणा से 160 लोगों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। इसमें हरियाणा के प्रमुख साधु संत, खिलाड़ी, समाजसेवा से जुड़े लोग और बड़े कारोबारी शामिल हैं।

Back to top button