ताजा समाचार

चंडीगढ़ में कपड़े त्यागने के बाद फरीदाबाद में विधायक नीरज शर्मा का जोरदार स्वागत।

चंडीगढ़/फरीदाबाद।

एनआईटी फरीदाबाद से विधायक श्री नीरज शर्मा आज फरीदाबाद पहुंचे और इस मौके पर उनका एनआईटी की जनता के द्वारा ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया। आपको बता दे दिसंबर 2023 विधानसभा सत्र में एनआईटी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने एनआईटी विधानसभा को नारकीय स्थिति से निजात दिलाने के लिए सरकार से लगभग 28 करोड रुपए की मांग करी थी जिस पर सदन में सरकार ने आश्वासन दिया था कि एक माह के अंदर यह पैसे अलॉट कर दिए जाएंगे लेकिन एक माह पूर्ण होने बाद भी जब फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय से नहीं निकली तो विधायक नीरज शर्मा ने 17 जनवरी को चंडीगढ़ में अपने कपड़े त्यागने का काम किया।

विधायक नीरज शर्मा चंडीगढ़ से सीधा अयोध्या के लिए रवाना हो गए और आज अयोध्या से सीधा जब फरीदाबाद पहुंचे तो एनआईटी विधानसभा के हजारों लोगों द्वारा 17 नंबर चुंगी डबुआ पाली रोड पर जोरदार स्वागत किया गया और उनको ढोल नगाड़ों के साथ डबुआ कॉलोनी से होते हुए 60 फीट रोड होते हुए उनके निवास स्थान पहुंचे।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

इस मौके पर पूर्व वरिष्ठ उप महापौर श्री मुकेश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारा परिवार सदैव एनआईटी विधानसभा के लिए कार्य करता आया है और करता रहेगा। हमारे पिताजी स्वर्गीय पंडित शिव चरण शर्मा जी मंत्री हरियाणा सरकार ने अपने कार्यकाल में करोड़ों रुपए के कार्य एनआईटी विधानसभा में करवाए थे लेकिन पिछले 9 वर्षों में इस भाजपा सरकार ने एनआईटी विधानसभा के साथ भेदभाव करने का काम किया है यही कारण है कि 2019 में एनआईटी विधानसभा की जनता ने हमारे परिवार को पुनः हरियाणा विधानसभा में पहुंचने का काम किया लेकिन विपक्ष का विधायक होने के कारण भाजपा सरकार हमारी जनता के साथ भेदभाव करने का काम कर रही है।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि भाजपा की यह सरकार पहली ऐसी सरकार है जो हरियाणा के महान सदन में भी झूठ बोलने का काम करती है। एनआईटी विधानसभा की जनता के साथ भेदभाव करना मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

इस मौके पर टीम पंडितजी के साथियों द्वारा डबुआ चौक,बाबा दीप सिंह गली,एयरफोर्स रोड,रॉयल वाटिका,नैन चौक, नंगला रोड, सारण स्कूल रोड,गुरद्वारा रोड पर स्वागत किया गया।

Back to top button