फरुखनगर के सरकारी स्कूल में बनवाया गया रामलला द्वार
सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूरे देश में माहौल राममय हो गया। फरुखनगर के सरकारी स्कूल में भी सोमवार को भगवान श्रीराम के नाम पर सरकारी स्कूल का मुख्य द्वार बनवाया गया। गांव खेड़ा झांझडौला निवासी अनारो देवी धर्मपत्नी स्व. राव नवल सिंह ने अपने निजी कोष से इस द्वार का निर्माण कराया गया है। सोमवार को इस द्वार का नामकरण किया गया। 95 वर्षीय अनारो देवी ने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूरे देश की उम्मीद थी। सोमवार को यह उम्मीद पूरी हुई। सोमवार को पूरे देश में दीपावली मनाई गई। स्कूल शिक्षा का मंदिर होते हैं। यह सब भगवान श्रीराम जी की कृपा है कि उन्होंने हमें इसका माध्यम बनाया। इस दौरान अनारो देवी के सुपौत्र संजय यादव ने कहा स्कूल के इस द्वार का नाम रामलला द्वार रखा गया है। भगवान श्रीराम अयोध्या में पधारे हैं। हमारे इस स्कूल में भगवान श्रीरामलला के मूर्त रूप छोटे छोटे पढ़ाई करने आते हैं। इसलिए इस द्वार का नाम रामलला द्वार रखा गया है। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र यादव ने कहा कि हमारे एक छोटे से निवेदन पर अनारो देवी और उनके सुपौत्र संजय यादव ने इस भव्य द्वार का निर्माण कराया। इसके लिए हम इनका पूरे स्कूल की तरफ से धन्यवाद करते हैं। राव जयनारायण ने कहा कि स्कूल शिक्षा के मंदिर होते हैं। इनमें छोटे बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं। इस द्वार से उन बच्चों को प्रेरणा मिलेगी की हमें भी भगवान श्रीराम की तरह सादगी और सरल जीवन व्यतीत करेंगे। इस दौरान गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सरपंच सुंदरलाल यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम आज अयोध्या में पधारे हैं। पूरे देश में दिवाली जैसा उत्सव मनाया जा रहा है। इस दिन के लिए न जाने कितने हिंदुओं ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। यह अवसर उन सभी बलिदानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दौरान मेपस्को कासाबेला सोसायटी के प्रधान राव धर्मवीर सिंह, नवीन यादव, बिमला यादव, अध्यापक सुषमा देवी, विजया, मेधावी, मीना, गुलशन, अशोक कुमार, विक्रम, नरेंद्र समेत कई अध्यापक मौजूद रहे।