जुलाना में सीमा सुरक्षा बल के जवान की मौत से गांव में फैला मातम
सत्यखबर जुलाना (जयबीर सिंह) – गांव हथवाला में सीमा सुरक्षा बल के जवान की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। गांव का एक बेटा पिछले कई सालों से सीमा सुरक्षा बल में देश की सेवा कर रहा था ।ओर उसका अपना पूरा जीवन ही देश सेवा में लगा दिया। इसी दौरन उसको किडनी की बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते अपनी नोकरी के दौरान ही वह इलाज करवा रहा था लेकिन इलाज के दौरन ही वह। मौत की अघोस में समा गया जिसकी मौत से उसके कम्पनी के साथी तो दुखी हुए ही ।
साथ ही सैनिक का परिवार भी बहुत दुखी हुए और उसकी मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया। सहीद सैनिक अपने पीछे 2 बेटियां छोड़ गया ह आज गांव में सहीद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया ।जिसमें सिमा सुरक्षा बल के जवान और स्थानीय पुलिस मौजूद रही ओर सभी ग्रामीणों ने भाव भीनी श्रधंजलि दी।
सहीद के साथ आये सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी ने बताया कि यह जवान अपनी सेवा पूरी मेहनत और लगन से पूरी की हमेशा आगे रहे। हमारी ड्यूटी बनती ह की जो भी सैनिक सहीद होता ह उनका शव घर तक राजकीय सम्मान के साथ पहुंचाए।