हरियाणा

गुरुग्राम में रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

पूरे देश सहित गुरुग्राम में भी अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ धार्मिक अवसर पर जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ हवन भंडारे आयोजित किए गए। जिसमें सभी राजनीतिक दलों व 36 बिरादरी के लोगों ने बढ़-चढ़कर देर रात तक धूमधाम से मनाया। वहीं यादव कल्याण परिषद (कृष्ण मंदिर) परिसर सेक्टर 10A गुरुग्राम में सात दिवस की राम कथा समापन एवं अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आज विशाल यज्ञ हवन, तथा भंडारे का आयोजन किया गया l

तदुपरांत विशाल एल ई डी स्क्रीन पर भत्तों के भारी जनसमूह ने अयोध्या से भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मनमोहक सीधा प्रसारण देखा और सभी आनंदित, अभिभूत मंत्रमुग्ध दिखाई दे रहे थे l विशाल भंडारा प्रसाद वितरण किया गया l इस मौके पर उपस्थित सेवानिवृत्त कमांडर उदयवीर यादव ने बताया कि हर व्यक्ती वर्तमान सरकार और विशेषत:नरेंद मोदी भारत के तेजस्वी और औजसवी प्रधान मंत्री जी का इस उपलब्धी के लिए बारंबार आभार व्यक्त कर रहे थे l

घरों को दिवाली की भांति सजाया गया और दीपक जलाये गए, मानो हर घर मे श्री राम आने वाले हैं l भाजपा नेत्री और पूर्व सांसद डॉक्टर सुधा यादव जी ने प्रोग्राम में भाग लिया और उन्होंने अपना अनुभव साझा किया, उन्होंने कहा आज मन से कोई शब्द ही नहीं निकल रहा है l सम्पूर्णता का एहसास हो रहा है l

प्रोग्राम मे चेयरमैन के एल यादव, प्रधान दिनेश यादव सह पत्नी, प्रिन्सिपल अमर सिंह, आर एल यादव, बदलु राम, श्रीमती प्रतिमा मनचंदा, शिवकुमार शर्मा, होशियार सिंह, सचिन जिंदल केशव, पंकज, मानवेंद्र, विपिन, मंदिर के आचार्य श्री गोपाल कृष्ण कौशिक जी जो कथा का आयोजन और संचालन भी देख रहे थे सभी उपस्थित रहे l सेक्टर 10A तथा गुरुग्राम के बहुत स्थानो से बहुत भारी संख्या मे गणमान्य व्यक्ती उपस्थित रहे l कमल यादव जिला अध्यक्ष भाजपा भी आज के प्रोग्राम में उपस्थित रहे l इसके अतिरिक्त गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, बोधराज सीकरी, जीएल शर्मा, विक्रांत यादव,मुकेश शर्मा, सोमदत्त शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मुकेश वत्स, राजेश शर्मा ,महेश , सुरेन्द्र सहित अनेक लोगों ने भी अपने घरों में दीपक जला कर राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा पर जमकर जश्न मनाने का समाचार मिला है।

Back to top button