हरियाणा

गुरुग्राम के सोहना में पार्किंग विवाद में अस्पताल में गोली चलाने वाले दबोचे। 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस ने बीती रात्रि को सोहना के एक निजी अस्पताल में गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोहना पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से पीड़ित ने बतलाया कि उसने स्थानीय जीडी गोयंका कॉलेज, में वाहन पार्किंग का टेंडर लिया हुआ है। दिसंबर-2023 में एक व्यक्ति ने उससे पार्किंग का आधा हिस्सा मांगा व हिस्सा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसपर आरोपियों ने बीती रात्रि को अपने साथियों के साथ मिलकर अंबेडकर चौक पर स्थित उसके अस्पताल में गोली चलाई थी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

मामले की जांच पड़ताल करते हुए उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश, प्रभारी अपराध शाखा सोहना की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में शामिल आरोपी को कुछ घण्टों में ही आज जीडी गोयंका कॉलेज, सोहना से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान मुकेश व परवीन निवासी गांव साप की नगली, सोहना (गुरुग्राम) के रूप में हुई।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कॉलेज की पार्किंग को लेकर विवाद के चलते उसने घोड़े चलाने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मामले में आगे जांच पड़ताल कर रही है।

Back to top button