हरियाणा

रोहतक कोर्ट ने दिए बीजेपी के मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश, वोटिंग वाले दिन हिस्ट्री सीटर के साथ बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – कोर्ट ने राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पर हिस्ट्री सीटर के साथ मिलकर वोटिंग वाले दिन बूथ कैप्चरिंग के आरोप में पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए है, सहकारिता मंत्री पर वोटिंग वाले दिन चुनाव प्रभावित करने व बूथ कैप्चरिंग के आरोप है। कोर्ट ने मंत्री और हिस्ट्री सीटर रमेश लौहार पर 420, 120बी समेत 11 धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए है।

हरियाणा के सहकारिता मंत्री व मुख्यमंत्री के राइट हैंड मनीष ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ गई है, बूथ कैप्चरिंग के आरोप में रोहतक कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए है कि मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए,कोर्ट ने ये आदेश रोहतक बार एसोशिएशन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट की शिकायत पर सुनवाई करते हुए पुलिस को दिए है।दरसल 12 मई को हरियाणा में लोकसभा के चुनाव थे सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ओर हिस्ट्री सीटर रमेश लोहार सहित कई लोग बूथ के अंदर थे, वही कुछ देर बाद पूर्व कॉंग्रेस विधायक बीबी बत्रा ओर रोहतक बार एसोशिएसन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट के साथ विवाद हो गया था।

वही बाद में बीबी बत्रा ओर मौजूदा कॉंग्रेस सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा ने चुनाव अधिकारी की इसकी शिकायत दी थी, शिकायत में सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर पर हिस्ट्री सीटर रमेश लौहार के साथ मिलकर वोटिंग को प्रभावित करने व बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया था, जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुच गया। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर व हिस्ट्री सीटर रमेश लौहार पर धारा 420,120 बी 506 सहित 11 धारा लगाते हुए पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button