हरियाणा में फर्जी कागजात पर चुनाव लड़ी सरपंच निलंबित
Sarpanch who contested elections on fake documents in Haryana suspended
सत्य खबर, गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज । गुरुग्राम के गांव नुनेरा की सरपंच शबनम को कागजात फर्जी पाए जाने पर उपायुक्त ने निलंबित कर दिया। उपायुक्त ने यह भी आदेश दिए कि सरपंच के रूप में कार्यरत शबनम अब पंचायत की किसी प्रकार की कार्रवाई में भाग नहीं ले सकती। उनके पास पंचायत से संबंधित कोई भी अधिकार नहीं रहेंगे।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि विभाग गांव में बहुमत वाले पंच को सरपंच का कार्यभार देने की तैयारी में है। जल्द ही खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सभी पंचों को बुलाकर बहुमत वाले पंच का चुनाव करेंगे।
नुनेरा की सरपंच शबनम ने अपने नामांकन के समय जो कागजात लगाए थे। उनमें शैक्षणिक कागजात फर्जी पाए गए हैं। इनकी जांच उपायुक्त ने एसडीएम को सौंपी थी। एसडीएम की जांच में यह कागजात फर्जी पाए गए। इसके बाद एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट पेश कर दी।
50 मतों से चुनाव जीतकर सरपंच बनीं
12 नवंबर 2022 को पंचायत के आम चुनाव में नुनेरा ग्राम पंचायत में शबनम ने चुनाव लड़ा। वह 50 से अधिक मतों से चुनाव जीतकर सरपंच बनीं। उसके बाद गांव के ही एक शिकायतकर्ता लियाकत ने शबनम के सभी दस्तावेज फर्जी होने की शिकायत पंचायत विभाग के वित्त आयुक्त को की। उसके बाद हाई कोर्ट में अपील की। हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग को जांच सौंपी गई।
आठवीं का सर्टिफिकेट यूपी से बनवाया
सरपंच ने चुनाव के दौरान जो दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे। वह कागजात में दसवीं व आठवीं के लगाए थे। जिसमें महिला सरपंच को दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट झारखंड से व आठवीं कक्षा का सर्टिफिकेट बागपत उत्तर प्रदेश से पास किया हुआ दिखाया गया था। जांच के दौरान दोनों ही सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए। जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त गुरुग्राम निशांत यादव ने सरपंच को पद मुक्त कर दिया।