हरियाणा

गुरुग्राम में आयुध डिपो क्षेत्र में हुई तोड़फोड, पिलरों को छुआ तक नहीं

Vandalism took place in the ordnance depot area in Gurugram, pillars were not even touched

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज: माननीय न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में निर्माणाधीन भवनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को ओल्ड दिल्ली रोड़ पर एक बन रहे एक बड़े कमर्शियल भवन पर निगम पीला पंजा चला।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि सहायक अभियंता यतेन्द्र, राहुल शर्मा व विनीत की टीम मंगलवार को जेसीबी व पुलिस फोर्स लेकर ओल्ड दिल्ली रोड़ पर पहुंची। जहां पर बने एक बड़े कमर्शियल भवन का निर्माण किया जा रहा था। टीम ने मौके पर ही जेसीबी की मदद से भवन को तोडऩे की कार्रवाई पूरी की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

बता दें कि गुरुग्राम के आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में उरई आयुर्वेद निर्माण की शिकायत आए दिन निगम कार्यालय में पहुंच रही है। लेकिन फिर भी निगम अधिकारी मोटा सुविधा शुल्क के चलते ढुलमुल की कार्रवाई कर इति श्री कर रहे हैं।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

वहीं मारुति गेट नंबर 1 के सामने बने वाइन शॉप के आसपास पर बन रहें अन्य नवनिर्मित निमार्ण पर भ्रष्टाचार के आरोप जेई राहुल शर्मा वगैरा जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं आज हुई तोड़फोड़ में भी बीमों के (पिलरों) को जानबूझकर कर नहीं तोड़ा गया है।

Back to top button