हरियाणा

गुरुग्राम के सेक्टर 57 की झुग्गियों में नशीले पदार्थ की बिक्री पर कार्रवाई

Action on sale of drugs in slums of Sector 57 Gurugram

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : बुधवार को गुरुग्राम के सैक्टर-57, तिघरा गांव के समीप हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध क़ब्ज़ा करके झुग्गियों बनाई गई सैकड़ो झुग्गी योगियों को पुलिस बल की मदद से हटाया गया । जहां से इन झुग्गियों में अवैध रूप से नशीले पदार्थ बेचे जाने की भी शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी । जिस पर कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा संबंधित विभाग से पत्राचार करके गया जिस पर आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-57 एरिया में लगभग चार एकड़ ज़मीन पर अवैध रूप से बनी लगभग 225 झुग्गियों को हटाया गया था। इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार, प्रबंधक थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम समुचित संख्या में उपलब्ध पुलिस बल सहित मौजूद रहे थे।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

गुरुग्राम पुलिस आप से अपील करती है कि अवैध रूप से नशीले पदार्थ बेचने/रखने वालों की सूचना गुरुग्राम पुलिस को दे। गुरुग्राम पुलिस नशीले पदार्थ रखने/बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर समाज को नशा मुक्त बनाने के प्रति प्रतिबद्ध है।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Back to top button