गुरुग्राम के सेक्टर 57 की झुग्गियों में नशीले पदार्थ की बिक्री पर कार्रवाई
Action on sale of drugs in slums of Sector 57 Gurugram
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : बुधवार को गुरुग्राम के सैक्टर-57, तिघरा गांव के समीप हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध क़ब्ज़ा करके झुग्गियों बनाई गई सैकड़ो झुग्गी योगियों को पुलिस बल की मदद से हटाया गया । जहां से इन झुग्गियों में अवैध रूप से नशीले पदार्थ बेचे जाने की भी शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी । जिस पर कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा संबंधित विभाग से पत्राचार करके गया जिस पर आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-57 एरिया में लगभग चार एकड़ ज़मीन पर अवैध रूप से बनी लगभग 225 झुग्गियों को हटाया गया था। इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार, प्रबंधक थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम समुचित संख्या में उपलब्ध पुलिस बल सहित मौजूद रहे थे।
गुरुग्राम पुलिस आप से अपील करती है कि अवैध रूप से नशीले पदार्थ बेचने/रखने वालों की सूचना गुरुग्राम पुलिस को दे। गुरुग्राम पुलिस नशीले पदार्थ रखने/बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर समाज को नशा मुक्त बनाने के प्रति प्रतिबद्ध है।