राष्‍ट्रीयहरियाणा

हरियाणा मौसम अपडेट: इन जिलों में रात को हुई और दिन में भी होगी बूंदाबांदी

Haryana Weather Update: It rained in these districts at night and there will be drizzle during the day also

सत्य खबर, चंडीगढ़ : महीनेभर कड़ाके की ठंड के बाद हरियाणा में मौसम में बदल चुका है। कल सूबे के कई जिलों में हल्की बारिश के बाद आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान 30-40 किलोमीटर स्पीड से हवाएं भी चलेंगी। 2 फरवरी यानी कल को धुंध गहराने के आसार हैं। 3-4 फरवरी को फर से बारिश की संभावना बन रही है। मौसम में आए इस बदलाव से दिन के तापमान में मामूली 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि रात के तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी है। पिछले 14 साल में जनवरी के दिन सबसे ठंडे रहे। जबकि 8 साल में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।

India-Pakistan War: BSF का आतंकियों के खिलाफ बड़ा वार! सियालकोट में लॉन्च पैड को किया तबाह
India-Pakistan War: BSF का आतंकियों के खिलाफ बड़ा वार! सियालकोट में लॉन्च पैड को किया तबाह

2016 के बाद ऐसी स्थिति आई है, जब जनवरी में इतनी कम बारिश हुई है। दिसंबर 2023 में भी 2.8 मिमी बारिश हुई थी , तब 54 फीसदी की कमी आंकी गई थी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 1 फरवरी को बारिश हो सकती है,

हरियाणा में मौसम विभाग की ओर से 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया गया है। इनमें पंचकूला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, अंबाला, यमुनानगर, जींद, सिरसा, फतेहाबाद, पानीपत, सोनीपत जिले शामिल हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। तेज गति से हवाएं चलेंगी। इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

Back to top button