हरियाणा

हरियाणा में गैंगेस्टर राजू भाटी की गई जान,जानिए कहां और कैसे

Gangster Raju Bhati was killed in Haryana, know where and how

सत्य खबर, फरीदाबाद । फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद गैंगस्टर राजू भाटी की फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। राजू भाटी का कई दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार की सुबह लगभग 4 बजकर 20 मिनट पर उसने दम तोड़ दिया।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

बता दें की राजू भाटी (41) मूलरुप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के हुसैनी शेरगढ़ का रहने वाला था। उस पर उत्तर प्रदेश ,राजस्थान और हरियाणा के पलवल और फरीदाबाद में लूट ,डकैती, हत्या, गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 30 मुकदमे दर्ज थे। राजू भाटी फिलहाल नीमका जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था।

जानकारी अनुसार राजू भाटी को 2 फरवरी को बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उसके पेट में इन्फेक्शन बताया था। तभी से राजू भाटी का अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज चल रहा था।रविवार की अल सुबह 2:00 बजे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने कैदी वार्ड में जाकर राजू भाटी काे चेक किया। फिर उसे इमरजेंसी में लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे इलाज देना शुरू किया। लेकिन सुबह करीब दो घंटे बाद 4:20 बजे राजू भाटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

फिलहाल राजू भाटी के शव का पोस्टमॉर्टम जज की निगरानी में बादशाह खान सिविल अस्पताल में करा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

Back to top button