ताजा समाचार

“आप” कार्यकर्ताओं को पुलिस से धमकियां मिल रही : अनुराग ढांडा

सत्य खबर,चंडीगढ़  :

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने मंगलवार को बयान जारी कर खट्टर सरकार पर सात फरवरी को करनाल में मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आम आदमी को के आह्वान पर हरियाणा के युवा सात फरवरी को मुख्यमंत्री खट्टर के आवास पर करनाल पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे सवाल उठाएंगे कि जो रोजगार युवाओं के लिए हरियाणा में होना चाहिए था वो कहां है? 2 लाख सरकारी नौकरी खाली क्यों पड़ी हैं? लेकिन पता नहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर हरियाणा के युवाओं से इतना क्यों डरते हैं।

उन्होंने कहा सीएम खट्टर युवाओं के सवालों से इतना डरते हैं कि उनके सवालों का सामना करने की बजाय अभी से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरे हरियाणा भर में पुलिस से धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं कि उनको करनाल प्रदर्शन में नहीं जाना है और मुख्यमंत्री से सवाल नहीं पूछना है। पुलिस वाले ही हमें सूचना दे रहे हैं कि कल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को करनाल नहीं पहुंचने दिया जाएगा, पुलिस रास्ते में ही गिरफ्तार कर लेगी।

BCCI Central Contract List: BCCI की नई केंद्रीय अनुबंध लिस्ट में बड़ा बदलाव, जितेश शर्मा समेत 9 खिलाड़ी बाहर
BCCI Central Contract List: BCCI की नई केंद्रीय अनुबंध लिस्ट में बड़ा बदलाव, जितेश शर्मा समेत 9 खिलाड़ी बाहर

उन्होंने कहा मैं मुख्यमंत्री खट्टर से पूछना चाहता हूं कि आपको युवाओं के सवालों से इतना डर क्यों लगता है? आपने खुद ही कहा था कि साल 2023 में 50,000 नौकरियां देंगे। हरियाणा के युवा आपसे वही हिसाब मांगने तो आ रहे हैं। यदि आपके पास हिसाब है तो वो निकाल कर दे दीजिए, यदि आपने नौकरी नहीं दी तो युवा को सवाल पूछने का अधिकार तो है।

उन्होंने कहा युवा पूछना चाहता है कि हरियाणा में बार बार पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? जो दो लाख सरकारी नौकरियां पड़ी हैं उनको क्यों नहीं भरते? ग्रुप सी और डी की जो 50,000 नौकरी देने की बात आपने की थी वो कहां है? ग्रुप सी का मामला अभी भी कोर्ट में फंसा है, सरकार अर्ली हायरिंग क्यों नहीं करवाती? मुख्यमंत्री खट्टर को इन सभी सवालों का जवाब देना पड़ेगा। यदि आज जवाब देंगे तो हरियाणा के युवाओं को स्थिति स्पष्ट होगी, नहीं तो हरियाणा का युवा ये ठान चुका है कि खट्टर हो या मोदी इस बार वोटिंग रोजगार पर होगी।

उन्होंने कहा कि यदि सीएम खट्टर को रोजगार के सवालों का जवाब देन से डर लगता है तो फिर इस बार चुनाव में युवाओं से बचकर रहना, क्योंकि हरियाणा के युवा उनको सत्ता से हटाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। यदि सीएम खट्टर ने पिछले 10 सालों में युवाओं के लिए कुछ भी काम किया है तो कल करनाल में अपने निवास पर ही रहें। क्योंकि खट्टर सरकार की तमाम पुलिस की कोशिशों के बावजूद, पूरी नाकाबंदी और तानाशाही रवैए के बावजूद हरियाणा का युवा उनसे सवाल पूछने के लिए कल करनाल पहुंच रहे हैं। यदि सीएम खट्टर में युवाओं के सवालों का सामना करने की हिम्मत है तो अपने निवास स्थान पर ही रहें।

Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा कदम! पंजाब सरकार ने पराली प्रबंधन के लिए बनाई नई योजना
Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा कदम! पंजाब सरकार ने पराली प्रबंधन के लिए बनाई नई योजना

Back to top button