हरियाणा

विधायक नीरज शर्मा ने किया गलियों के निर्माण कार्य का शुभांरभ

सत्य खबर, फरीदाबाद ।
आज 10 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा नेे एनआईटी विधानसभा की संजय कालोनी में गली नम्बंर 27, 28, गली नम्बंर 246, गली नम्बंर 24ए, 24बी, गली नम्बंर 42 का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि विधायक आदर्श नगर योजना स्कीम 2023-24 के अंतर्गत पर्वतीय कालोनी डिस्पोजल गली नम्बंर 1 से लेकर गली नम्बंर 6 तक एंव संजय कालोनी एफ ब्लांक में 3 गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इन सभी गलियों की स्थिति काफी समय से खराब थी अब इन गलियों के बनने से लोगो को परेशानी का सामना नही करना पडेंगा। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि विधायक आदर्श योजना के तहत वर्ष में 2 करोड रू सरकार द्धारा दिए जाते है जिससे सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करवाए जाते थे लेकिन अब सरकार द्धारा विधायक आदर्श ग्राम योजना को बदलकर विधायक आदर्श नगर एंव ग्राम योजना कर दिया जिसके तहत 2 करोड रू के शहरी क्षेत्र के कार्यो की फाईल बनवाई है जिसमें से आज पर्वतीय कालोनी एंव संजय कालोनी के कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है इसके बाद बाकि बचे कार्यो का शुभारंभ जल्द किया जाएगा। सजंय कालोनी में स्थानीय निवासियों का कहना था कि विधायक जी हमारे लिए सरकार से लगातर लडाई लड रहे है और हमे खुशी है कि हमारा विधायक इतना सधंर्षशील है। इस क्षेत्र का विकास जितना स्वः पडिंत शिवचरण लाल शर्मा जी ने काग्रेंस की सरकार में करवाया था, यह भाजपा सरकार उसकी रिपेयरिंग भी नही करवा पा रही है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

इस मौके पर पूर्व पार्षद दयाशंकर गिरी, चौधरी राजपाल, त्रषि चौधरी, रामरेखा यादव, राममेहर चौधरी, रामसिंह यादव, हरवीर मावई, कौशल पांचाल, तरूण शर्मा, महिपाल चौधरी, हरिदत पडिंत, विष्णु शर्मा, राहुल शर्मा, रामबीर शर्मा, त्रुभवन सिंह, अशंक त्रिपाठी, आकाश शर्मा, बिजू चदींला, सौरभ चौधरी, दीपक पराशर, अतेन्द्र चौधरी, एमएस बधेल, अजब सिंह, नंदलाल पांडेय, प्रदीप लंबा, राजपाल दहिया एंव अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button