ताजा समाचार

बजट का बदला नाम, निर्मला सीतारमण लाल रंग के मखमली कपड़े में लेकर आई बजट की कॉपी

सत्यखबर दिल्ली (संदीप चौधरी) – इस बार के बजट में कई तरह के बदलाव हैं. पहली बार कोई महिला पूर्णकालिक वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश कर रही हैं। मोदी सरकार-2 का ये पहला बजट है।

बजट का नाम बदला गया

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

इस बार के बजट का नाम बदल दिया गया है। बजट की जगह अब बही खाता शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा। मतलब निर्मला सीतारमण ने एक नई शुरुआत कर दी है।

इस बार ब्रीफकेस में नहीं है बजट
हर बार वित्त मंत्री एक ब्रीफकेस में बजट की कॉपियां लेकर आते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं है निर्मला सीतारमण लाल रंग के मखमली कपड़े में बजट की कॉपी लेकर आईं। इस पर चीफ इकॉनोमिक एडवाइज़र के. सुब्रमण्यम ने बताया कि ये भारतीय परंपरा है। हम पश्चिमी सभ्यता से अलग दिखना चाहते हैं। क्योंकि ये बजट नहीं है, ये एक बही खाता है।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

Back to top button