ताजा समाचार

एम्स की नींव का पत्थर रखने में सरकार को लगे 9 साल : अनुराग ढांडा

सत्य खबर, चंडीगढ़ :

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने पीएम मोदी के रेवाड़ी दौरे को लेकर बीजेपी नेतृत्व पर तंज कसा है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा में चुनावी जुमले छोड़ने के लिए आते हैं। चुनाव के समय ही उन्हें हरियाणा के लोगों की याद आती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2015 में रेवाड़ी एम्स की घोषणा की, 2019 के चुनाव से पहले आंशिक बजट लेकर आए, और 2024 के चुनाव से पहले शिलान्यास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस गति से चलते रहे तो 2019 में दीवार खड़ी होंगी। 2040 में बिल्डिंग तैयार होंगी। शायद लोगों को 2050 तक एम्स में बढ़िया मशीनों और स्टाफ के साथ इलाज मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि अब देश के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी जुमले समझ आने लगे हैं। मोदी जी चुनाव से पहले हरियाणा में चुनावी जुमले छोड़ जाते हैं और चुनाव के बाद इनको भूल जाते हैं।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के लोगों को वन रैंक वन पेंशन की घोषणा भी याद है। 10 साल केंद्र में सत्तासीन रहने के बाद भी फौजी भाईयों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि 97 फीसदी फौजी भाईयों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं मिला। इसलिए हरियाणा के लोगों को अब आपके वादों पर यकीन नहीं रहा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता जानना चाहती है कि मोदी जी हरियाणा में आकर जनता को चुनावी जुमला क्यों देकर जाते हैं ? वहीं जब निहत्थे किसानों पर हो रहे आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, अत्याचार किए जा रहे हैं। जब हरियाणा के किसानों पर अत्याचार हो रहा था, मोदी जी दो दिन के विदेश दौरे पर थे।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

उन्होंने कहा की एमएसपी की गारंटी भी दो साल पहले मोदी जी का ही किया गया वादा है। अब हरियाणा की धरती पर आ रहे हैं तो एमएसपी पर चुप्पी तोड़ें। हरियाणा के किसान बेसब्री से एमएसपी गारंटी लागू करने का इंतजार कर रहे हैं। दो साल पहले किए वादे को पूरा करें। उन्होंने कहा कि एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने से किसानों का भला नहीं होगा। किसानों का भला स्वामीनाथन आयोग की एमएसपी रिपोर्ट लागू करने से होगा। हरियाणा के किसानों को आपके जवाब का इंतजार है।

Back to top button