हरियाणा

मानेसर स्थित वाटिका लाईफ स्टाइल होम SOC.RWA दूसरी बार सर्वसम्मति से चुनी गई।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के सैक्टर -83 स्थित वाटिका लाईफ स्टाइल होम सोसायटी की आरडब्ल्यूए का चुनाव सोसायटी परिसर में संपन्न हुआ। लगातार दूसरी बार निर्विरोध ही आरडब्ल्यूए की टीम का चुनाव किया गया। भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ हरियाणा प्रदेश सह-संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
प्रधान पद पर अमरेश मिश्रा, उपप्रधान विमल गर्ग, सचिव मनोज सैनी, संयुक्त सचिव ज्ञानेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष अर्जुन चौहान चुने गए। कार्यकारी समिति सदस्य प्रदीप शर्मा, नेहा दीक्षित, सिद्धार्थ बामेटा, राकेश दीक्षित, दिगविजय और रोहित मेहता को शामिल किया गया। सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि किसी भी सोसायटी, सेक्टर, कालोनी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर आरडब्ल्यूए का अहम रोल रहता है। अपने क्षेत्र के लोगों के लिए यह टीम सदा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सभी निवासियों को अपनी आरडब्ल्यूए का साथ देना चाहिए, ताकि उनके मुद्दों, समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाया जा सके। उन्होंने सोसायटी के लोगों को इस बात की भी शुभकामनाएं दी कि उन्होंने अपनी टीम को दूसरी बार निर्विरोध चुना है। यह आपसी विश्वास से ही संभव हुआ है। एक प्रतिनिधि को अपने काम से ही अपने लोगों का विश्वास जीतना होता है। यह काम अमरेश मिश्रा और उनकी टीम ने बखूबी किया है। श्री यादव ने कहा कि चुनाव से ज्यादा महत्वपूर्ण सर्वसम्मति होती है। उनका इच्छा है कि हमेशा सर्वसम्मति से ही सोसायटी की आरडब्ल्यूए का चुनाव हो। उन्होंने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से कहा कि वे और भी अधिक ऊर्जा के साथ इस बार काम करें। सोसायटी हित में जो भी बेहतर हो सके, वह कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसी साल देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाए। देश को विकसित बनाने के लिए, देश को बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को ही प्रधानमंत्री बनाएं। देश का सच्चा और सही विकास नरेंद्र मोदी जैसे नेता ही कर सकते हैं। देश को उन्होंने दुनियाभर में मजबूत किया है।
वही सोसायटी के नवनियुक्त प्रधान अमरेश मिस्रा ने कहा की सोसायटी के निवासियों ने मुझे और मेरी टीम को जो दायित्व दिया है उसके लिए पूरी सोसायटी का आभार है और मैं और मेरी टीम मिलकर कोशिश करेंगे की सोसायटी की सभी छोटी और बड़ी समस्या का समाधान कराएंगे।

Back to top button