हरियाणा

आंसू गैस के गोले के साथ अब किसानों पर खट्टर सरकार ने चलाया आर्थिक हथोड़ा, कृषि और सिंचाई बजट में की भारी कटौती : पंकज डावर

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

हरियाणा विधानसभा में पेश हुए बजट में भाजपा की खट्टर सरकार ने इस बार किसानों पर आर्थिक हथोड़ा चलाकर यह साबित कर दिया है कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है उक्त बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने प्रेस के नाम जारी बयान में कहे। उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा विधानसभा में पेश हुए बजट में प्रदेश की जनता को बहुत सारी उम्मीदें थी लेकिन इस सरकार ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है पेश हुए बजट में इस सरकार ने किसानों के साथ-साथ शिक्षा बजट को भी कम किया है जिससे सरकार की शिक्षा प्रणाली को कितना मजबूत करना है इसकी मंशा साफ झलकती है पंकज डावर ने बताया कि हरियाणा में पेश किया बजट में खट्टर सरकार ने कृषि के बजट में की 0.28% की कटौती की है,परिवहन, सिविल एविएशन और सड़कों के बजट में भी 0.14% की कटौती, ग्रामीण विकास और पंचायत के बजट में 0.9% की हुई कटौती, शिक्षा के बजट में भी 0.3% की हुई कटौती, जनस्वास्थ्य विभाग के बजट में भी 0.21 प्रतिशत की हुई कटौती, प्रशासकीय सेवाओं के बजट में भी 1.38% की भारी कटौती, पंकज डावर ने कहा कि इस सरकार में कृषि विभाग के बजट में 1222 करोड़ की भारी कटौती की गई है

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

पंकज डावर ने कहा कि विपक्ष के नेता एंव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में किसानों की कर्जमाफी की मांग की जिस पर इस किसान विरोधी सरकार ने साफ तौर पर किसानो की कर्जमाफी से इंकार कर दिया है जो दर्शाता है कि यह सरकार बिल्कुल भी किसानों के हित में कोई भी कार्य ना तो करती है और ना करना चाहती है पंकज डावर ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगभग 2200 करोड़ की कर्जमाफी करके किसानों को मजबूत किया था कांग्रेस सरकार में 1600 करोड़ रुपये के बिजली बिल माफ करके प्रदेश की जनता को बड़ी राहत भी पहुंचाई गई थी।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button