यूपी में ममता की एंट्री, अखिलेश और ममता दीदी साथ लड़ेंगे चुनाव!
सत्य खबर/नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटी हुई हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की एंट्री हो गई है. समाजवादी पार्टी ने टीएमसी को भदोही सीट ऑफर की है. इसके बदले में टीएमसी पश्चिम बंगाल में एसपी को एक सीट दे सकती है.
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण मई नंदा ने भदोही सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के नामांकन की पुष्टि की है. यूपी में सीट बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच पहले ही बातचीत हो चुकी है. कांग्रेस राज्य में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ललितेश पति त्रिपाठी ने की अखिलेश यादव से मुलाकात
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गठबंधन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात की थी. हालांकि, ममता बनर्जी ललितेश को यूपी की चंदौली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की कोशिश कर रही थीं. वहीं, त्रिपाठी ने हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी और इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
ममता बनर्जी चंदौली सीट चाहती हैं
ममता चाहती थीं कि ललितेश कमलापति त्रिपाठी की विरासत संभालें और उन्हें चंदौली से लोकसभा चुनाव लड़वाएं। चंदौली ललितेश पति त्रिपाठी के दादा और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलापति त्रिपाठी की कर्मभूमि रही है और यहां के लोग आज भी उनका नाम बड़े सम्मान से लेते हैं। ललितेश की दादी चंद्रकला त्रिपाठी भी चंदौली से सांसद थीं। इसलिए ममता बनर्जी की कोशिश थी कि ललितेश भी चंदौली से चुनाव लड़ें.
कौन हैं ललितेश पति त्रिपाठी?
ललितेश पति त्रिपाठी फिलहाल यूपी में टीएमसी के नेता हैं. इससे पहले वह कांग्रेस में थे. लिल्टेश प्रियंका गांधी के करीबी रहे हैं. वह कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए। ललितेश मिर्ज़ापुर से विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा.